अब बहुत कम पैसे चुकाकर हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे
राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट से पांच जिलों चित्रकूट, आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद व श्रावस्ती के लिए उड़ानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस मार्च को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इन जिलों का सफर सिर्फ 1,048 रुपये में किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान) को सफल बनाने के उद्देश्य से अमौसी एयरपोर्ट से सस्ती उड़ानें शुरू की जा रही हैं। फ्लाई बिग एयरलाइंस ने लखनऊ से चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती व आजमगढ़ के लिए दो मार्च से फ्लाइटें शुरू करने की घोषणा की गई थी। अब दस मार्च यह सेवा शुरू होगी। एयरलाइन प्रशासन 19 सीटर का डी-हेवीलैंड डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगा। टिकटों की बुकिंग फ्लाई बिग की वेबसाइट पर की जा रही है।
यह है टाइमिंग
लखनऊ से मुरादाबाद की फ्लाइट सुबह 8.45 बजे उड़ान भरकर 10.05 बजे वहां पहुंचेगी। मुरादाबाद से सुबह 10.25 बजे उड़ान भरकर सुबह 11.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। अलीगढ़ के लिए दोपहर 12.10 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.10 बजे विमान पहुंचेगा। वहां से दोपहर डेढ़ बजे उड़ान भरकर दोपहर 2.40 बजे लखनऊ पहुंचेगा। आजमगढ़ के लिए सुबह 8.55 बजे उड़ान भरकर विमान 9.50 बजे पहुंचेगा। वहां से सुबह 10.10 बजे उड़ान भरकर विमान 11.10 लखनऊ पहुंचेगा। चित्रकूट की फ्लाइट सुबह 11.40 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी। चित्रकूट से दोपहर 12.25 बजे उड़ान भरकर विमान दोपहर 2.05 बजे लखनऊ पहुंचेगा। श्रावस्ती के लिए दोपहर सवा तीन बजे विमान उड़ान भरकर शाम चार बजे पहुंचेगा। वहां से शाम 4.20 बजे उड़ान भरकर फ्लाइट शाम 5.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।