09 January, 2025 (Thursday)

पीड़ित के शहन पर जबरन दरवाजा लगाने से मना करने पर बंथरा पुलिस ने किया दोनों का शांतिभंग में चालान ।

बंथरा थाना अंतर्गत ग्राम सभा ऐन की निवासिनी सुखदेई पत्नी सुखलाल ने बताया मैंने दिसंबर 2019 में गुरुदेई पत्नी स्वर्गीय नन्हा से उसका खंडहर मकान जो कि मेरे घर से मिला हुआ है रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदी थी ।  गुरुदेई के सिर्फ बेटियां है जिनकी शादी हो चुकी है गुरुदेई घर मे अकेले ही रहती है ।  पिछले कुछ समय से गुरुदेई के देवर व अन्य परिवारी जन उक्त भूमि पर कब्जे की नियत से दरवाजा लगा कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं । बंथरा थाने की पुलिस विपक्षियों से सांठगांठ कर मेरी जमीन पर जिसे मेरे द्वारा रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदा गया है मुझे और परिवार पर दबाव बनाकर मेरी भूमि पर उनका दरवाजा लगवा कर कब्जा करवाना चाहते हैं उनकी बात ना मानने पर पुलिस व उक्त दबंग मेरे घर पर आकर गालियां व धमकी देते है । आज पुलिस जबरन मेरे पति व देवर को पकड़कर थाने ले आई है । एसएसआई बंथरा से उक्त प्रकरण के संबंध में बात करने पर बताया गया कि दोनों लोग पड़ोसी हैं जमीन का विवाद है दोनों पक्ष किसी प्रकार के सुलह समझौते की बात नहीं मान रहे हैं ।  इसलिए दोनों पक्षों में से राम बख्श व सुखलाल पुत्र गण स्वर्गीय गयादीन व अमित पुत्र छेदा का शांतिभंग की धारा 151 में चालान कर संबंधित न्यायालय भेज दिया गया ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *