माल भरावन रोड पर अटारी गांव पुल के पास आमने सामने दो बाइकों की टक्कर से एक युवक की मौत



माल भरावन रोड पर अटारी गांव पुल के पास आमने सामने दो बाइकों की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। साथ में पीछे बैठा एक किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है।
हरदोई जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र के गौड़ी गांव निवासी पैंतीस वर्षीय युवक रूपन पुत्र साहेब यू,पी,32 के,यल,9331 से बुआ के पन्द्रह वर्षीय लड़के अतरौली थाना क्षेत्र के हयात गंज निवासी राजपाल पुत्र दुलारे के साथ फुफेरी बहन के यह करवा देने मलिहाबाद थाना क्षेत्र के शेरनगर गांव को जा रहा था।माल भरावन रोड पर अटारी पुल के पास दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाईक ने जोरदार टक्कर मार दी। गम्भीर चोट लगने से रूपन तथा राजपाल दोनों घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों को माल सीयचसी पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने रूपन को मृत घोषित कर दिया। घायल राजपाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।वहीं यू,पी,32 यल,यच,5183 का बाईक सवार मौके से बाईक छोड़ कर फरार हो गया।मृतक की पत्नी रूपरानी और चार बेटियां जावित्री,सावित्री,मिन्नी,पूजा हैं।