इन पत्तों में छिपी है सैकड़ों बीमारियों की औषधि, इनका जूस पीने से इम्युनिटी होगी बूस्ट
मूली के पराठे, सलाद, मूली के पत्ते की सब्जी तो आपने जरूर खाई होगी. लेकिन क्या आपको पता है कि मूली के पत्तों का अगर हम जूस बनाकर पीएं तो सेहत को क्या फायदा हो सकता है? दरअसल, मूली के पत्तों में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, क्लोरीन, सोडियम, आयरन, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों के साथ विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन सी जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये तत्व शरीर को होने वाली कई समस्याओं से बचाने में मदद करते हैं. नियमित मूली के पत्तों का जूस पीने से आप कई बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं. आइए जानते हैं मूली के पत्तों का रस पीने के फायदों के बारे में-
इम्युनिटी बढ़ाए: वेबएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, मूली के पत्ते में भरपूर मात्रा में आयरन (Iron) और फॉस्फोरस पाए जाते हैं जो शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने काफी मदद करता है. यह एनीमिया और हेमोग्लोबीन की कमी को दूर करता है
पाचन क्रिया सुधारे: पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने के लिए फाइबर का सेवन बहुत जरूरी होता है और मूली के पत्तों में फाइबर की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है. अगर आपकी पाचन क्रिया कमजोर है तो आपको नियमित रूप से मूली के पत्तों से बने रस का सेवन करना चाहिए.
ब्लड प्रेशर नियंत्रित करे: लो ब्लड प्रेशर (Low BP) के मरीजों के लिए मूली के पत्तों का रस बहुत फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें मौजूद सोडियम की मात्रा शरीर में नमक की कमी को पूरा करती है और इस समस्या को ठीक करती है.
खून साफ करे: मूली के पत्ते में खून साफ करने का गुण होता है. जिस वजह से स्किन पर दानें, खुजली, फुंसियां, पिंपल्स आदि नहीं होते. ये स्कर्वी को रोकने में भी मदद करता है.
बवासीर में असरदार: मूली के पत्ते के सेवन से शरीर में इनफ्लामेशन की समस्या दूर होती है. ऐसे में बवासीर की समस्या को दूर करने के लिए मूली के पत्ते के रस का सेवन किया जा सकता है
ऐसे बनाएं जूस: मूली के पत्तों को लेकर 2-3 बार साफ पानी से धो लें. अब इन पत्तों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. पत्तों को मिक्सी में पीस लें. इसमें काला नमक, एक चुटकी काली मिर्च पाउडर और नींबू का रस मिलाएं. आपका मूली के पत्ते का जूस तैयार है