YouTuber ने की सांसद राघव चड्ढा की तुलना भगोड़े विजय माल्या से FIR दर्ज
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा की तुलना विजय माल्या से करना एक यूट्यूब के लिए भारी पड़ गया उसके खिलाफ अब सख्त कार्रवाई करने की पहल की जा रही है।
इस मामले पर पंजाब पुलिस ने एक्शन मोड़ में आ गई है। खबर है की आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा की तुलना भगोड़े विजय माल्या से करने पर एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता के आधार पर चैनल पर मानहानि और भ्रामक सामग्री फैलाने का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार कैपिटल टीवी नाम के एक यूट्यूब चैनल ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की तुलना विजय माल्या से कर दी। इसके बाद चैनल के खिलाफ मानहानि और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप लगाए गए। आप नेता इससे काफी नाराज है और यूट्यूबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।