युवकों ने रोती बच्ची को बाइक से छोड़ा घर, पिता ने पुलिस को दे दी अपहरण की सूचना, सामने आई यह सच्चाई



कटघर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार लोगों पर नाबालिग बच्ची के अपहरण का आरोप लगाया गया था। बच्ची के स्वजनों ने कटघर थाने में जाकर तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि ट्यूशन पढ़कर लौट रही बच्ची को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने अगवा करने की कोशिश की है। पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पूरा मामला झूठा पाया है। जिन लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया, उन्होंने खुद बच्ची को बाइक पर बैठाकर घर तक छोड़ने में मदद की थी।
कटघर थाना क्षेत्र के मुहल्ला गोविंदनगर निवासी अनुराग सक्सेना की सात वर्षीय बेटी रिया है। उन्होंने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शनिवार शाम जब उनकी ट्यूशन पढ़कर वापस लौट रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवक उसे अगवा करके ले जा रहे थे। बच्ची ने रोना शुरू कर दिया, जिसके कारण वह गली के पास छोड़कर भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। तहरीर मिलने के बाद कटघर थाना पुलिस ने जांच की तो पूरा सच सामने आ गया। कटघर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है, कि बाइक सवार दोनों युवक गोविंदनगर के ही रहने वाले हैं। दोनों लड़के जब बाइक से गुजर रहे थे तो उन्होंने ट्यूशन से लौट रही बच्ची को सड़क किनारे रोते हुए देखा। जब युवकों ने बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि उसकी घड़ी गिर गई है। दोनों युवकों ने घड़ी खोज कर उसे दी और बाद में बाइक पर बिठाकर घर छोड़ दिया था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने अपहरण का शक जताते हुए स्वजनों को सूचना दी थी। पूरे मामले की जानकारी होने के बाद बच्ची के स्वजनों को बताया गया तो उन्होंने मुकदमा नहीं दर्ज कराया।