21 April, 2025 (Monday)

भाई ने अपने बड़े भाई की काट दी गर्दन, पिता को पहले ही मार चुका है Gorakhpur News

भूमि पैमाने में रुपये के बंटवारे को लेकर सिकरीगंज थाने के बारी गांव में दो भाइयों में विवाद हो गया। आरोप है कि छोटे भाई सोनू सिंह ने 49 वर्षीय बड़े भाई बालेंद्र सिंह की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद हो गई। पुलिस आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है। सोनू ने सिकरीगंज थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी कि किसी ने कुल्हाड़ी से उसके बड़े भाई की हत्या कर दी है। पुलिस गांव में छानबीन करने पहुंची तो पता चला कि रात में सोनू की बालेंद्र से शराब के नशे में लड़ाई हुई थी। विवाद बढऩे पर उसने बालेंद्र की गर्दन कुल्हाड़ी से काट दी। पुलिस ने उस पर थोड़ा दबाव दिया तो उसने पुलिस से पूरी कहानी बता दी। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। गांव के चौकीदार करिया पुत्र बितानु की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित सोनू के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 02/2021 धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पिता की भी हत्या कर चुका है आरोपित

सोनू चार भाई था। भाइयों में बालेंद्र सबसे बड़ा था। उससे बबलू सिंह, सोनू सिंह, इंस्पेक्टर सिंह उर्फ दीप नारायण सिंह उससे छोटे हैं। 11 वर्ष पूर्व सोनू व इंस्पेक्टर अपने पिता नित्यानंद से कहा कि वह खेत बेंचकर उन्हें रुपये दे दें। रुपये नहीं देने पर दोनों ने उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने पिता के शव को मिट्टी खोदकर छिपा दिया था। बालेंद्र की ही तहरीर पर सोनू व इंस्पेक्टर जेल गए थे। तीन वर्ष पूर्व दोनों जमानत पर छूटे हैं। पांच वर्ष पूर्व बबलू भी शराब के नशे में नदी में कूद गया। चार भाइयों में सिर्फ सोनू व इंस्पेक्टर जीवित बचे हैं। इंस्पेक्टर दो दिन पूर्व अपनी बहन के घर गया हुआ है।

नशे में खत्म हो गया परिवार

सोनू के चारो भाई शराब के लती थे। ग्रामीणों के अनुसार पिता की मौत के बाद चारों भाई जमीन बेंचकर शराब पीने लगे थे। बालेंद्र व बबलू की शादी भी हुई थी, लेकिन दोनों की शराब पीने की लत के कारण उनकी पत्नियां उन्हें छोड़कर चली गईं। गांव में इकलौता मकान बचा था। उसे बालेंद्र ने बेच दिया था। इसी रुपये के बटवारे को लेकर बालेंद्र व सोनू के बीच विवाद चल रहा था।

सोनू ने अपने बड़े भाई बालेंद्र की शराब के नशे में हत्या कर दी थी। पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। मुकदमा पंजीकृत हो गया है। आरोपित को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *