19 April, 2025 (Saturday)

कहां है ‘पतरकी’, गोरखपुर के गली मोहल्‍लों में ढूंढ रही है जीआरपी Gorakhpur News

ट्रेन व गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन के आसपास चोरी व लूट करने वालों को बदमाशों को कुशीनगर की रहने वाली महिला संरक्षण देती है। लुटेरे से पूछताछ में जानकारी मिलने के बाद जीआरपी हुमायूंपुर में किराए पर कमरा लेकर रहने वाली महिला को तलाश रही है। स्‍थानीय लोग और बदमाश उसे पतरकी के नाम से बुलाते हैं। एक बार पहले भी वह जेल जा चुकी है। गोरखनाथ क्षेत्र का रहने वाला एक सर्राफ भी निशाने पर है जो चोरी के गहने खरीदता है।

झंगहा के बलुहट्टा का रहने वाला संदीप शांतिर बदमाश है। एक माह पहले उसने गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन पर महिला का पर्स लूट लिया था। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना उपेंद्र श्रीवास्‍तव ने संदीप को प्‍लेटफार्म नंबर एक से गिरफ्तार किया था। उसके निशानदेही पर चोरी के दो मोबाइल, लूट की रकम के 6000 रुपये बरामद हुए। चोरी व लूट के मामले में जीआरपी ने शनिवार की शाम उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

संदीप से पूछताछ करने पर पता चला कि कुशीनगर, तुर्कपट्टी के महुआ खुर्द निवासी रवि चौहान के साथ मिलकर वह चोरी व लूट की वारदात करता है। वारदात के बाद हुमायूंपुर में रहने वाली कुशीनगर जिले के सेवरही, मीठा मंडी निवासी गुडिया उर्फ पतरकी को गहने व सामान ले जाकर दे देते हैं। जिसे वह गोरखनाथ क्षेत्र के एक सर्राफ को बेचती है। चोरी व लूट करने वाले कई और बदमाश भी पतरकी के घर पर ही रहते हैं। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी उपेंद्र श्रीवास्‍तव ने बताया कि गुडि़या उर्फ पतरकी व रवि चौहान की तलाश चल रही है। उनके पकड़े जाने पर कई घटनाओं का पर्दाफाश होगा।

थाने पर दोबारा पोस्टिंग पाने वाले 62 सिपाही हटे  

डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने एक ही थाने पर लंबे समय से जमे और दोबारा पोस्टिंग वाले 62 सिपाहियों का तबादला कर दिया है। सीओ व थानेदार से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई थी। डीआइजी ने बताया कि पोङ्क्षस्टग देते समय इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि वह पहले उस थाने पर तैनात ना रहे हो। जनहित को देखते हुए तबादला किया गया है।

किराया मांगने पर काटी अंगुली

गोरखपुर के रामगढ़ताल के बड़गो में किराया मांगने पर मनबढ़ ने चालक को पीट दिया। प्रतिकार करने पर आटो में तोड़फोड़ करने के बाद फावड़े से हमला कर अंगुली काट दी। बीच – बचाव करने गए राहगीर को भी पीट दिया। स्‍थानीय लोग जुटे तो फरार हो गया। घायल आटो चालक मेडिकल कालेज में भर्ती है। महराजगंज जिले के पनियरा, रनियापुर का रहने वाला फकरुद्दीन काशीराम शहरी आवासीय योजना में किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहता है। रुस्‍तमपुर से बड़गो के बीच आटो चलाकर वह परिवार की जीविका चलाता है। रविवार की शाम रुस्‍तमपुर में बड़गो गांव का रहने वाला सूरज कुमार उसकी आटो में बैठा। बड़गो में उतरने पर फकरुद्दीन ने किराया मांगा तो गाली देने लगा। आरोप है कि प्रतिकार करने पर उसने आटो का शीशा तोड़ दिया। घर से फावड़ा लाकर फकरुद्दीन पर हमला कर दिया। बचने के लिए उसने हाथ बढ़ाया तो बाएं हाथ की दो अंगुली कट गई। सीओ कैंट सुमित शुक्‍ल ने बताया कि आटो चालक पर हमला करने वाले युवक की तलाश चल रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *