23 November, 2024 (Saturday)

युवाओं ने तैयार कर दिया चार सौ मीटर का ट्रैक

गुरवलिया बाजार, कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के बरवा राजापाकड़ गांव के सीताराम चौराहा के समीप स्थित खेल मैदान में बरसात के मौसम घुटने भर पानी लगने से दौड़ने के लिए बनाया गया रनिंग ट्रैक खराब हो गया था। उबड़-खाबड़ होने के साथ ही जगह जगह गड्ढे बन गए थे। सेना में भर्ती के उद्देश्य से मैदान में तैयारी करने वाले युवकों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता था। ट्रैक की मरम्मत के लिए जिम्मेदारों से गुहार लगा कर थक चुके युवकों ने अंततः फावड़ा उठाया और 400 मीटर ट्रैक की मरम्मत कर उसे तैयार कर डाला। बताते चलें कि यहां सुबह चार बजे व सायं तीन बजे से दो शिफ्ट में करीब ढाई सौ युवक व पचास से अधिक युवतियां दौड़ व अन्य एथलीट खेलों की तैयारी करती हैं। पानी लगने से मैदान खराब होने के चलते इन्हें मुख्य मार्ग पर दौड़ना पड़ता था। करीब दो माह पूर्व युवकों ने ब्लाक प्रमुख वशिष्ठ उर्फ गुड्डू राय से ट्रैक व मैदान के मरम्मत की गुहार लगाई। उनके निर्देश पर दो-चार ट्राली मिट्टी गिरा लेकिन कतिपय कारण से कार्य बंद कर दिया गया। गत 20 दिसंबर को कुशीनगर महोत्सव के दौरान उक्त मैदान में आयोजित मिनी मैराथन के दौरान पधारीं प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह से युवाओं ने अपनी व्यथा बताई तो उन्होंने एसडीएम, खेल विभाग व ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को मनरेगा के तहत मैदान व रनिंग ट्रैक के मरम्मत का निर्देश दिया। किंतु मंत्री के निर्देश के सापेक्ष सम्यक कार्रवाई न होने से आहत युवाओं ने फावड़ा उठाया और तीन दिन में चार सौ मीटर ट्रैक की मरम्मत कर उसे दौड़ की तैयारी के लायक बना दिया। राज्यपाल से पुरस्कृत स्काउट प्रिंस कुमार पाण्डेय, नितेश प्रजापति, सिराजुद्दीन अंसारी, तैय्यब अली, अमर कुमार यादव, मिथलेश मिश्र, अमित कुमार पाण्डेय, प्रमोद कुमार यादव, महेंद्र यादव, अजहरूद्दीन अंसारी, दीपक कुमार यादव, चंदन प्रजापति, विशाल गुप्ता, गोलू सिंह, बृजेश यादव, अमित पटेल, जयप्रकाश शर्मा आदि ने कहा कि हमने ट्रैक तो तैयार कर लिया लेकिन मैदान अभी जस का तस है। युवाओं ने मैदान को खेलने लायक बनाने की मांग की है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *