सरकारी विभागों का नीजिकरण देशहित में खतरा-किरन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : जिला मुख्यालय शकुंतल इंटर कॉलेज में बुधवार को जन अधिकार पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंची प्रदेश महासचिव श्रीमती किरन कुशवाहा ने कहा कि सरकारी उपक्रमों का नीजिकरण देश हित के लिए खतरा है ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती किरन कुशवाहा ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक व आगे आने की जरूरत है । सरकार द्वारा सरकारी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है जो देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है । सरकार द्वारा रेल से लेकर हवाई जहाज तक व अन्य सरकारी संस्थानों को निजी करण के नाम पर पूजी पतियों से बेचने का कार्य किया जा रहा है । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि व मिर्जापुर की मंडल प्रभारी समृद्धि कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं के हक हुकूक के लिए जन अधिकार पार्टी द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा इस ओर लगातार कदम बढ़ाए जा रहे हैं । कार्यक्रम के बीच ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा जूम एप के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित किया गया एवं महिलाओं के आन बान शान की रक्षा के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को सदैव तत्पर रहने की पुरजोर वकालत भी की गई ।कार्यक्रम का संचालन पार्टी के गोरखपुर मंडल की संयोजक उमा कुशवाहा ने किया । इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष वृजेश कुशवाहा समेत अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा । इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के मीडिया प्रभारी अमन वर्मा समेत अन्य पार्टी से जुड़ी महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं ।