कुशीनगर में किसान मेला प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का पडरौना में किया गया आयोजन
पडरौना,कुशीनगर जिले पडरौना ब्लॉक प्रांगण में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत वृहद किसान मेला, प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पडरौना कुशीनगर बिधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि मोदी और योगी सरकार सदैव किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है.जिसके फलस्वरूप किसानों के के लिए वर्ष में छः हजार रुपया किसान सम्मान निधि रुप में दे रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता लल्लन मिश्र ने कहा कि किसान देश के रीढ़ व राष्ट्र के धरोहर के रूप में जाना जाता है।भाजपा सरकार सदैव किसानों की सरकार रही है जो किसानों के हित में किसान बिल लागू किया गया है।
अब किसान अपनी उपज का मूल्य तय करने के लिए स्वतंत्र हैं। कार्यक्रम का संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने किया। कृषि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे.जबकि कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर अवधेश सिंह वीडियो संदीप, भूमि संरक्षण अधिकारी बाबूराम मौर्य,विषय वस्तु विशेषज्ञ जय प्रकाश मणि, भाजपा नेता प्रदीप पांडेय,छेदी मिश्रा,ग्राम प्रधान सुशील श्रीवास्तव,सुरेंद्र कुमार सिंह,एडीओ सीआईएसबी आदि मौजूद रहे।