विश्व भर में आपूर्ति हो रहे भारत में विकसित और निर्मित टीके : मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने सोमवार को कहा कि ‘भारत-निर्मित’ और ‘भारत-अनुसंधानित’ टीकों की आपूर्ति दुनिया भर में की जा रही है और ये टीके सभी को कोरोना से बचाव में मदद कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दुबई में एक्सपो 2020 में भारत पवेलियन का दौरा कर रहे मांडविया ने वैश्विक निवेशकों को देश में निवेश करने और ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूत करने के लिए आमंत्रित किया है।
वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत का हो रहा पालन- मनसुख मांडविया
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘भारत में निवेशकों के पास जबरदस्त अवसर हैं, क्योंकि यह एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है और कारोबार की सुगमता एक बड़ा सूत्रधार है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गति तेज हुई है।’ ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत को आगे बढ़ाने का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए मांडविया ने कहा कि हम पूरे विश्वभर में भारत में निर्मित और भारत में विकसित वैक्सीन प्रदान कर रहे हैं और कोरोना से लोगों को बचाने में मदद कर रहे हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से फैलते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री ने हाल में ही कहा था कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। विदेश से भारत लौट रहे लोगों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि वह संक्रमण को फैलने से रोकें। इसके लिए अत्यधिक जोखिम वाले इलाकों से आ रहे लोगों को तत्काल स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी देनी चाहिए। इसके अलावा लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करना चाहिए।
अगले साल पांच अरब डोज बनाने की योजना : गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत ने विश्व को रहने लायक सुरक्षित जगह बनाने में योगदान देते हुए अगले साल कोरोना रोधी वैक्सीन की पांच अरब डोज का उत्पादन करने की योजना बनाई है। सीआइआइ पार्टनरशिप समिट 2021 में गोयल ने कहा कि भारत अपने लोगों का टीकाकरण करने के साथ ही शेष विश्व को भी वैक्सीन उपलब्ध कराने का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हमने वैक्सीन का पहले भी निर्यात किया था, अब भी निर्यात कर रहे हैं और आगे भी सभी देशों को निर्यात करने की पेशकश कर चुके हैं।