Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी पर जन्मे 16 बेटे, नाम दिया कान्हा, 13 हुईं बेटियां, नाम रखा राधा
रात 12 बजे से लेकर 26 अगस्त की देर शाम तक कुल 29 बच्चों ने जन्म लिया। प्रसव के बाद अस्पताल में बधाई गूंजने लगी और मिठाई बंटी।
जन्माष्टमी के उत्साह के बीच 26 अगस्त को मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल में रात 12 बजे से लेकर सोमवार देर रात तक 29 प्रसव हुए, जिनमें 16 बेटों का जन्म हुआ। अधिकांश हिंदू परिवार की महिलाएं हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को नाम कान्हा दिया है। बाकी 13 बेटियों ने जन्म लिया, जिन्हें राधा नाम दिया गया।
मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. तैय्यब खां के अनुसार रात 12 बजे से लेकर 26 अगस्त की देर शाम तक कुल 29 बच्चों ने जन्म लिया। प्रसव के बाद अस्पताल में बधाई गूंजने लगी और मिठाई बंटी। किसी ने अपने बच्चे को कान्हा तो किसी ने कन्हैया जन्म दिया। वहीं अधिकांश बेटियों को राधा नाम दिया गया।
रात बारह बजे के बाद बेटा पैदा हुआ है। परिवार में बेहद खुशी है। नाम फिलहाल लोग कान्हा ही पुकार रहे हैं। -पिंकी निवासी कोछोंड़।
दिन में बच्चा पैदा हुआ है। परिवार में इस दिन बच्चे के जन्म पर बेहद खुशी है। कोई उसे कान्हा तो कोई कन्हैया पुकार रहा है। -किरन निवासी पला रोड।
इस दिन पर बेटे के जन्म की खुशी ने पूरे घर में खुशी का माहौल ला दिया है। कोई उसे कान्हा पुकार रहा है तो कोई कन्हैया।-सपना निवासी खैर रोड।
यह मेरे जीव की खुशी का दिन है। इस दिन पर बेटे का जन्म कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। बाकी जो जिसके मन में आ रहा है, बच्चे का नाम ले रहे हैं।-डॉली, बरौला।