गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ डीएम ने बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश



सिद्धार्थनगर रवी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूॅ खरीद के संबध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में लोहिया कलाभवन में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि छोटे किसानो का गेहूॅ प्राथमिकता के आधार पर क्रय करेंगे। किसानो का समय से भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि क्रय केन्द्र प्रभारियों का व्हाटसएप ग्रुप बना ले। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022-23 में जनपद को 90000 मी0टन गेहूॅ क्रय का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। वर्ष 2022-23 के लिए रू0 2015 गेहूॅ का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। जनपद में गेहूॅ की खरीद 01 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक की जायेगी। जनपद में 133 क्रय केन्द्र खोले गये है। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, तथा समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित थे।