16 May, 2024 (Thursday)

परिषदीय विद्यालयों का बिजली बिल जमा नहीं करेंगे ग्राम प्रधान डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा

सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिला इकाई का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिलाध्यक्ष चंद्रमणि यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी दीपक मीणा से मिला। ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि परिषदीय विद्यालयों में बिजली बिल भुगतान का आदेश जारी किया गया है, उसे तत्काल निरस्त करें। प्रधानों ने कहा कि बिजली बिल का भुगतान बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट ग्रांट से कराने का आदेश दिया जाए वरना संगठन आंदोलन के लिए विवश होगा। बताया कि पूर्व में ही ग्राम निधि  के राज्य वित्त एवं 15 वां वित्त के धन से परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कराकर पूरे प्रदेश में मिशाल कायम किए थे। शासन से ग्राम निधि खाते से ही समुदायिक शौचालय में तैनात कर्मी व पंचायत सहायक के मानदेय भी भुगतान कराने का आदेश दे रखा है। छोटे ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक एवं शौचालयों में तैनात कर्मी के मानदेय में खत्म हो जाता है। इस बार निदेशालय से धन की कटौती करके धन भेजा गया है। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के बिजली बिल भुगतान का ग्राम निधि खाते से कराने का जो तुगलकी फरमान जारी किया गया सरासर गलत है। इसका संगठन पुरजोर विरोध करेगा। तत्काल आदेश निरस्त नहीं किया गया। तो संगठन एमएलसी चुनाव के बाद उक्त मुद्दे को लेकर आंदोलन के लिए विवश होगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश पासवान, जिला प्रवक्ता विजय यादव, नौगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राम नरेश यादव, बीर बहादुर यादव व राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *