गुणवत्तापरक शिक्षा के प्रति संकल्पित है सरकार – विधायक
सिद्धार्थनगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनो को मूर्त रूप देने के लिए बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने और विकास कार्यों को धरातल पर चरितार्थ करने का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। उपरोक्त बातें सदर विधायक श्यामधनी राही ने कही।वह गुरुवार को स्थानीय शिक्षाक्षेत्र के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय,उसका में स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि के मंच से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के साथ ही परिषदीय स्कूलों को संसाधनयुक्त और सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।इसी कड़ी में विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र के विद्यालयों को गोद लेने की भी परम्परा की शुरुआत की गयी है।ताकि शिक्षा स्तरोन्नयन का कार्य ढंग से होसके।इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सदर विधायक द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पूजा अर्चना के साथ किया।तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथि और आगंतुको के स्वागत में स्वागत गान और सरस्वती वंदना गायन के साथ हुआ।इसके पश्चात सदर विधायक श्यामधनी राही ने स्कूल चलो अभियान के तहत पूर्व नियोजित रैली को विद्यालय के मुख्यद्वार से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।यह जनजागरूकता रैली पूरे नगर में शिक्षा पर जोर देने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुँची।स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित उक्त रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने श्लोगकन लिखी तक़्ख्तियाँ जिसमे बच्चो को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रेरणादायक नारो को मुखरित किया।इसके पहले विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ महेन्द्र कुमार ने कहा पिछले 02 वर्षो से हम कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे थे। जिस कारण स्कूल समय से नही खुल सके। हमारा प्रयास रहेगा कि स्कूल में 100 प्रतिशत नामांकन हो और बेहतरीन शिक्षा दी जा सके। बीईओ ने कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र भर में कुल 118 प्राथमिक , कम्पोजिट व उच्च प्राथमिक स्कूलो मे मात्र चार पांच स्कूल ही पूर्ण रूप से कायाकल्प योजना आच्छादित हैं।उन्होंने बीडीओ से शेष स्कूलों को कायाकल्प योजना से पूर्ण रूप से आच्छादित करने की मांग भी की।कार्यक्रम के दौरान बीडीओ संजय कुमार ने स्कूल चलो अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ड्राप आउट बच्चों की संख्या में कमी लाने पर जोर दिया और कहा कि शत प्रतिशत नामांकन के साथ स्कूलो में बच्चो का पूर्णकालिक ठहराव भी सुनिश्चित कराने की अपील किया और कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के लिए ग्राम प्रधानों को स्कूलों में सभी सुविधाओं को प्रमुखता के आधार पर सुसज्जित करने का निर्देश दिया गया है।
इस मौके पर समाजसेवी श्रीधर पाण्डेय ,रामसेवक गुप्ता,सुभाष जायसवाल, अरुणेंद्र त्रिपाठी,शिवपाल सिंह, हरिशंकर सिंह, बलजीत, अभय श्रीवास्तव,आनन्द कुमार सुमन, प्रदीप त्रिपाठी,गुलाम जिलानी,कृपा शंकर पाण्डेय,आसुतोष उपाध्याय, रामचन्द्र यादव,गुलाब चन्द्र,सुभाष,मनोज कुमार,प्रदीप जायसवाल,शिवाकांत दुबे राजनाथ सिंह, आदि तमाम लोगो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।