23 November, 2024 (Saturday)

Weather Updates Today: कोहरे, शीतलहर और बर्फबारी के बीच IMD ने देश के इन इलाकों में दिया बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले कई दिनों से दिल्ली, यूपी, हरियाणा और बिहार में घना कोहरा पड़ रहा है। धने कोहरे से अभी आने वाले दिनों में राहत नहीं मिलती दिख रही है। कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। कोहरे के चलते विजिबलिटी भी कम दर्ज हो रही है। वहीं दक्षिण में आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का प्रकोप जारी है। यही वजह है कि उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। पिछले दिनों कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से भी चली।

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में फिर से कोहरा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो शुक्रवार से राज्य में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय हो जाएगा। उत्तराखंड में लंबे समय से मौसम साफ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक गुनगुनी धूप राहत दे रही है।

हरियाणा कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार हुई धीमी

हरियाणा में कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी है। यहां मौजूद जालंधर में आज दिन की शुरुआत धुंध के साथ हुई। सुबह धुंध की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते शुक्रवार तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।

यूपी में ठंड का प्रकोप बरकरार

वहीं यूपी में घना कोहरा बना हुआ है। बात अगर राजधानी लखनऊ की करें तो यहां पर थोड़े दिन तक सुबह शाम का कोहरा बना रहेगा। वेस्‍ट यूपी में कोहरे के कहर से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मंगलवार को सुबह क्षेत्र कोहरे की चादर में लिपटा रहा। आज भी धूप के निकलने के आसार कम ही बताए गए हैं। यहां पर मौजूद कई स्‍थानों पर पारा लगातार गिर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *