Water Supply in Agra: दूसरे दिन आधे शहर में नहीं हुई जलापूर्ति, हजारों लोग हुए परेशान



शनिवार सुबह आदेश शहर में जलापूर्ति नहीं हुई ।इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जल संस्थान की टीम ने कई क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की लेकिन यह नाकाफी रहा।
आगरा किला के सामने गंदी पुलिया से होकर 800 मिलीमीटर की पानी की लाइन गुजरी है। पिछले 6 माह से लाइन में लीकेज था जिस पर जल संस्थान की टीम ने शुक्रवार दोपहर लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया। यह कार्य शनिवार को भी जारी रहा। इसके चलते आधे शहर में जलापूर्ति नहीं हो सकी। इसमें प्रमुख रूप से ताजगंज, नौलक्खा ,मधु नगर, नामनेर ,प्रतापपुरा ,पुरानी मंडी, विभव नगर और उसके आसपास के दो दर्जन के करीब क्षेत्र शामिल हैं। जल संस्थान के महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि शनिवार शाम तक लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा रविवार सुबह संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति के आसार हैं।
जीवनी मंडी प्लांट से कम हुई पानी की आपूर्ति
शनिवार सुबह जीवनी मंडी प्लांट से 100 एमएलडी पानी की आपूर्ति हुई । इससे शहर के कई क्षेत्रों में पानी का प्रेशर कमजोर रहा। लोगों ने इसकी शिकायत जल संस्थान और नगर निगम के अफसरों से की। प्रमुख रूप से अमिता बिहार, मनोहरपुर, कछपुरा, कालिंदी विहार ए ब्लॉक शामिल हैं।
गंदे पानी की आपूर्ति से लोग परेशान
शनिवार सुबह गोकुलपुरा बाजार बाड़ा चरण सिंह क्षेत्रों में गंदे पानी की आपूर्ति हुई । पिछले कई दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं । इसकी शिकायत जल संस्थान के अफसरों से भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक जांच के लिए कोई टीम नहीं भेजी गई है।