मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर व गीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



कन्नौज। शहर के लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज मे सोमवार को मतदाता जागरूक कार्यक्रम के तहत पोस्टर व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किए गए। वही मामले को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहसील नोडल प्रभारी व लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आशीष कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पोस्टर व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र बाबू के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी है आज का कार्यक्रम तहसील स्तरीय कार्यक्रम है। तहसील स्तर के सभी माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कॉलेज में चल रहे कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक गीत की प्रस्तुति दी गई।