15 May, 2024 (Wednesday)

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

 कन्नौज। को स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत गंधरा पुर के राजकीय अभिनव विद्यालय के खेल मैदान में वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस में विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित विवेक कुमार सैनी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई इस कार्यक्रम में ग्रामीण बालिकाओं के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला युवा अधिकारी रोहित त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी मौजूद रहे। साथ ही नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार अंशु अग्रवाल उपस्थित रहे मुख्य अतिथि रोहित त्रिपाठी जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने को कहा विशिष्ट अतिथि  के द्वारा समर्पण भाव से आगे बढ़ने को प्रेरित किया। वही कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता विवेक कुमार सैनी ने युवाओं के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए संघर्ष कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी योगेंद्र कुमार शर्मा ने युवक एवं युवतियों को स्वामी विवेकानंद जी के संघर्ष में जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी एवं उत्साह वर्धन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय खिलाड़ी संयोगिता शर्मा ने निभाई साथ ही साथ संयुक्त शर्मा ने मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं हौसला अफजाई की। अंत में अभिनव विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार जी ने सभी सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं शुभकामनाएं दी। अंत में कार्यक्रम के आयोजक विवेक कुमार सैनी जी के द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक साधना दिक्षित अतुल द्विवेदी देव ऋषि कर्मचारी महावीर नेहरू युवा केंद्र पूर्व स्वयंसेवी लवकुश यादव एवं एथलीट खिलाड़ी राहुल तिवारी अनुज कुमार मंजेश तिवारी विशाल अवस्थी छोटू सिंह एवं अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *