वीरभूमि महाविद्यालय के सामने आयोजित टीकाकरण सत्र का डीएम ने किया निरीक्षण
महोबा। डीएम मनोज कुमार ने शहर के पठा रोड वीरभूमि महाविद्यालय के सामने आयोजित टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया तथा भ्रमण करते हुए आस-पास की दुकानों के लोगों से टीकाकरण कराने सम्बन्धी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी छूटे हुए लोग अपना टीका जरूर लें।कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि सभी लोग जिन्होंने मार्च/अप्रैल 2021 में अपना वैक्सीनेशन कराया है, वे किसी नजदीकी स्थान पर आयोजित टीकाकरण सत्र में अपना बूस्टर डोज लगवा लें।यह भी कहा कि जनपद के सभी लोग व छात्र- छात्राएं जो टीकाकरण के दायरे में आते हैं वे अपना टीकाकरण करा लें क्योंकि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र हथियार है।टीकाकरण कार्य में लगे स्टाफ को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति टीका लेने से न छूटे।घर-घर जाकर लोगों को टीका देने का प्रयास किया जाए।