21 November, 2024 (Thursday)

एसपी ने एमपी बार्डर में भ्रमण कर बगरौनी बैरियर को किया चेक महोबकंठ थाना क्षेत्र के स्थानीय लोगों से वार्ता कर शान्ति व्यवस्था का लिया जायजा

महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना महोबकंठ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुये चुनाव रजिस्टर, रजिस्टर न0 08, फ्लाईशीट का गहनता से अवलोकन कर प्र0नि0 महोबकंठ को वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया  कि पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है जिसके तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन कराना शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा फोर्स/पुलिस बल के लिये रुकने हेतु चिन्हित हरदयाल डिग्री कॉलेज, महोबकंठ का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें सभी मूलभूत सुविधाओं जैसे कमरे, लाइट, पखें, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना महोबकंठ क्षेत्रान्तर्गत बगरौनी बार्डर में पहुंचकर बार्डर पर बने बैरियर/चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया गया जहां पर मौजूद स्टेटिक टीम मय पुलिस फ़ोर्स को म0प्र0 सीमा से लगे बार्डर पर लगातार सतर्कतापूर्वक सघन चेकिंग करने के निर्देश दिये । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा मौजूद स्थानीय लोगों/मतदाताओं से क्षेत्र में शान्ति/कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में वार्ता कर सभी से भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *