23 November, 2024 (Saturday)

वैक्सीन के बावजूद ये 18 बीमारियां बढ़ा सकती हैं गंभीर कोविड-19 संक्रमण का ख़तरा

कोरोना वायरस महामारी से पहले भी जो लोग लंबे समय या फिर पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं, उनमें कई तरह की बीमारियों के विकसित होने का बड़ा ख़तरा बना रहता था। अब कोरोना वायरस की शुरुआत के साथ, एक्सपर्ट्स का मानना ​​​​है कि जिन लोगों को पहले ही बीमारियां हैं, उनमें वैक्सीन लगने के बाद भी वायरस से संक्रमित होने और गंभीर इंफेक्शन के विकसित होने का बहुत ख़तरा है। अध्ययनों से पता चला है कि कैसे पहले से मौजूद कॉमरेडिटी जैसे हृदय की स्थिति, मधुमेह, हाई बीपी, आदि होने से व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु का ख़तरा बढ़ जाता है।

हाल ही में हुआ शोध

कोविड वैक्सीन बेहद ज़रूरी हैं, लेकिन वैक्सीन लग जाने का मतलब यह नहीं कि अब आपको कोविड-19 संक्रमण नहीं होगा।

एक नए ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बीएमजे) के अध्ययन ने 19-100 साल की उम्र के वयस्कों पर स्टडी किया जिन्हें COVID-19 वैक्सीन की एक या दो ख़ुराक लग चुकी हैं और पाया कि उनमें से कुछ पर वैक्सीनेश के बावजूद मृत्यु का ख़तरा मंडरा रहा है। शोध का मुख्य उद्देश्य कोविड से जुड़ी गंभीर बीमारी और मृत्यु दर के जोखिम कारकों का पता लगाना था। शोध ने कोविड-19 मृत्यु दर जोखिम का मूल्यांकन करने के लिए एक रिस्क प्रीडिक्शन एल्गोरिथ्म का उपयोग किया और देखा कि इंग्लैंड में कोविड टीकों की एक या दो खुराक के बाद कितने वयस्कों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

वैक्सीन के बाद भी ये बीमारियां बड़ा सकती हैं कोविड के गंभीर संक्रमण का ख़तरा

बीएमजे स्टडी के मुताबिक, ऐसी 18 बीमारियां हैं, जो वैक्सीन के बावजूद किसी को भी कोविड-19 के गंभीर संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती होने पर मजबूर कर सकती हैं, यहां तक कि मृत्यु के जोखिम को भी बढ़ा सकती हैं।

– क्रोनिक ऑब्ज़ट्रक्टिव पल्मनरी डिज़ीज़

– स्ट्रोक

– दिल की अनियमित धड़कन

– हार्द फेलियर

– थ्रोम्बोम्बोलिज़्म

– डिमेंशिया

– डाउन सिंड्रोम

-पार्किंसन डिज़ीज़

– ब्लड कैंसर

-टाइप-2 डायबिटीज़

– सिक्कल सेल डिज़ीज़

न्यूरोलॉजिकल स्थितियां

– पुरानी किडनी की बीमारी

-एपीलेप्सी

– पेरीफेरल वास्कुलर बीमारी

फिर भी कोविड वैक्सीन ज़रूर लगवाएं

वैसे तो वैक्सीन लगी हो या नहीं सभी को कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी सावधानियां बरतनी ही चाहिए ताकि हम खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें। साथ ही यह भी ज़रूरी है कि हर व्यक्ति कोविड-19 की वैक्सीन लगवाए। कोविड वैक्सीन के लाभ कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम से कहीं अधिक हैं।

डेल्टा वैरिएंट के मामलों के बढ़ने के साथ, यह नहीं बताया जा सकता है कि वायरस पहले से कितना ख़तरनाक हो गया है, यही वजह है कि सभी का वैक्सीन लगवा लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार, “कोविड-19 के वैक्सीन प्रभावी हैं और महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण हैं। हालांकि, कोई भी वैक्सीन इस बीमारी से 100 प्रतिशत सुरक्षा नहीं देती। दोनों वैक्सीन लग जाने के बावजूद कुछ लोग बीमार पड़ सकते हैं और कुछ को अस्पताल भर्ती करना पड़ सकता है और यहां तक कि कुछ ही मौत भी हो सकती है।”

” हालांकि, ऐसे कई सबूत हैं जिससे साफ होता है कि वैक्सीन कोविड-19 को कम गंभीर बना सकती है। इसका मतलब वैक्सीन के बाद भी अगर आपको कोविड होता है तो ज़्यादातर मामलों ये हल्का संक्रमण होगा। जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग गई हैं, उनमें संक्रमण, अस्पताल में भर्ति होने और मौत का जोखिम काफी कम है।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *