रुपये-पैसे की जगह 25 किलो टमाटर किए चोरी, पुलिस से बोला आढ़ती- क्या बाउंसर रखू?
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सब्जियां लगातार महंगी होती जा रही है और टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में चोरों की नजर अब टमाटर पर है। बीती रात नवीन सब्जी मंडी में चोरों ने एक आढ़ती की दुकान से एक क्रेट टमाटर, आलू की बोरी और कांटा सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। मंडी परिसर में टमाटर और आलू की चोरी से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, टमाटर और आलू चोरी की वारदात को लेकर पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जाएगी और चोर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मामला हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर इलाके में लखनऊ रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी परिसर का है। यहां थोक सब्जी का व्यापार होता है। यहां से शहर क्षेत्र की सब्जी मंडियों के अलावा जिले की अन्य मंडियों के भी व्यापारी सब्जी खरीदकर ले जाते हैं। बीती रात चोरों ने राजाराम की दुकान से एक क्रेट टमाटर जिसमें करीब 25 किलो टमाटर भरा हुआ था के अलावा एक बोरी आलू, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह आढ़त मालिक राजाराम ने जब आढ़त खोली तो उसे चोरी की घटना का पता चला। राजाराम ने बताया कि चोर करीब 12 हजार की सब्जी और अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। राजाराम ने कहा कि चोरी के बाद लगता है कि उसे भी बाउंसर रखने पड़ेंगे।