दो दिवसीय यात्रा पर इटली पहुंचे सेना प्रमुख जनरल नरवणे, द्विपक्षीय रणनीतिक व रक्षा सहयोग बढ़ाने पर करेंगे चर्चा



चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल एमएम नरवणे बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर इटली पहुंच गए। दो देशों की यात्रा के दूसरे दौर में वह इटली के मोंटे कैसीनो में निर्मित इंडियन आर्मी मेमोरियल का उद्घाटन करने के साथ-साथ दोनों देशों में द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। जनरल नरवणे ब्रिटेन की यात्रा के बाद इटली पहुंचे हैं।
जनरल नरवणे का इटली दौरा दोनों देशों के रक्षा सहयोग को बढ़ाने में मददगार साबित होगा
सेना ने ट्वीट किया, ‘सेना प्रमुख जनरल नरवणे का इटली दौरा दोनों देशों के रणनीतिक व रक्षा सहयोग को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।’ अधिकारियों ने बताया कि जनरल नरवणे रोम में इटली के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ व चीफ ऑफ स्टाफ के साथ बातचीत करेंगे।
नरवणे भारतीय सैनिकों की याद में बनाए गए स्मारक का करेंगे लोकार्पण
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल एमएम नरवणे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इटली की आजादी के लिए शहादत देने वाले भारतीय सैनिकों की याद में बनाए गए स्मारक का लोकार्पण भी करेंगे।
भारत और इटली ने टायरहेनियन सागर में दो दिवसीय साझा युद्धाभ्यास किया था
जनरल नरवणे के फ्रांस दौरे से कुछ ही दिनों पहले भारतीय नौसेना के जहाज आइएनएस तबर व इटली के आइटीएस एंटोनियो मार्सेग्लिया ने टायरहेनियन सागर में दो दिवसीय साझा युद्धाभ्यास किया था।