स्थानान्तरित उपजिलाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई



श्रावस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उपजिलाधिकारी शिवध्यान पाण्डेय के जनपद फिरोजाबाद स्थानान्तरण होने के अवसर पर विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने कहा कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की पहचान उनके व्यक्तित्व एंव कर्तव्यनिष्ठा से ही जानी जाती है। स्थानान्तरित उपजिलाधिकारी ने जिले के विकास में जो अपनी महती भूमिका निभाई है, उसे कभी भुलाया नही जा सकता है। उनके द्वारा कराये जा रहे अधूरे कार्यों को समय से पूरा कराया जायेगा और जनपद में चल रहे विकास के रथ को निरन्तर आगे बढ़ाया जाएगा तथा चहुमुखी विकास के लिए समय समय पर विशेष प्रयास किये जायेगें। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग राजस्व, कानून व्यवस्था एवं विकास है यदि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुदृढ रहेगी तो निश्चित ही जनसहयोग से विकास का रथ निरन्तर आगे बढता रहेगा।
उपजिलाधिकारी के कार्यव्यवहार की प्रशंसा करते हुए ज्वाइन्ट मजिस्टेªट परीक्षित खटाना ने कहा कि एक अच्छे व्यक्तित्व, नम्र स्वभाव व सज्जनता इनके अन्दर कूट-कूट के भरी है। इनके व्यक्तित्व को अगर सभी अधिकारी/कर्मचारी अमल कर लें तो निश्चित ही उनकी भी कर्मठ अधिकारी के रूप मंे पहचान बनेगी, क्योकि बेहतर कार्य से ही कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपने उच्च अधिकारियों से सम्मान पाकर उनके हृदय में अपनी उत्तम प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं।
अपने सम्मान समारोह में उपजिलाधिकारी ने संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने संसाधनो से सन्तुष्ट रहना चाहिए और आज्ञापालन, श्रम व संतुष्टि से ही व्यक्ति प्रगति कर सकता है। उन्होने कई उदाहरणो द्वारा यह बताया कि हमे दूसरों को देखकर खुश रहने की आदत डालनी चाहिए। सुविधाएं व्यक्ति को उसकी जिंदगी में धीरे-धीरे मिलती हैं। उन्होने श्रावस्ती में बिताए अपने सेवाकाल के अनुभवों को भी इस अवसर पर साझा करते हुए कहा कि इस जिले में विकास की बहुत संभावनाएं हैं लेकिन स्वास्थ्य व शिक्षा यंहा के लोगों की पहली जरूरत है। उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जिस भी पद पर तैनात है वह सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को बाखूबी निभावें और गरीब मजलूमों को न्याय प्रदान करके उन्हे हरहाल में विश्वास दिलवाएं। यही सच्ची सेवा है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेश मिश्रा, उपजिलाधिकारी आर0पी0 चौधरी, उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अपरजिलाधिकारी के आशुलिपिक के0के0 वैश्य ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक के0के0 वैश्य ने किया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत/स्थानीय निकाय उमेश वर्मा, जिला आपदा सलाहकार गफ्फार हुमायुं, नाजिर प्रदीप तिवारी, कौशल यादव, विपिन चटर्जी, मंशाराम, प्रीतम, दीप चन्द्र श्रीवास्तव, सुनील प्रियदर्शी, राकेश सिंह, हितेश सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।