’जिला विद्युत अनुश्रवण समिति’ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न।



श्रावस्ती। सांसद राम शिरोमणि वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘जिला विद्युत अनुश्रवण समिति‘‘ की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सांसद ने बताया कि सौभाग्य योजना मंे मीटर लगा दिया गया है किन्तु अभी तक उनको ऊर्जीकृत नही किया गया है ऐसे कनेक्शनों को चिन्हित कर उनके संयोजन जुड़वा दिया जाये। उन्होने यह भी बताया कि क्षेत्र में लाइनमैन के द्वारा ट्रांसफार्मर को बदलने हेतु अनुचित पैसे की मांग की जाती है जो कि कदापि उचित नही है, इस पर अंकुश लगाया जाये। सांसद द्वारा वि0ख0-इकौना क्षेत्र मंे दहावर कला ग्राम का निरीक्षण किया गया। जिसमें एल0टी0 केबिल नीचे लटक रही है, उसको सही कराया जाय। बैठक में उपस्थित उपखण्ड अधिकारी, इकौना को निर्देशित किया गया कि नीचे लटक रही लाइन को आज ही सही कराकर अवगत करायें।
बैठक में विधायक द्वारा विद्युत उपकेन्द्र, गिलौला क्षेत्रान्तर्गत 11 के0वी0 के जर्जर तार एवं पोल व लकड़ी के क्रास आर्म को बदलने हेतु आदेशित किया गया है साथ ही साथ विद्युत उपकेन्द्र, सीताद्वार से निर्गत 11 के0वी0 के जर्जर तार व पोल को बदलने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में विधायक द्वारा अवगत कराया गया कि विधान सभा क्षेत्र इकौना क्षेत्रान्तर्गत विकास खण्ड गिलौला को विद्युत आपूर्ति करने वाले विद्युत उपकेन्द्र, गिलौला को वर्तमान में ग्रामीण रोस्टर के अनुसार 18 घण्टे की विद्युत आपूर्ति की जाती है। उन्होने यह भी बताया कि उपखण्ड अधिकारी, जमुनहा द्वारा फोन रीसीव नही किया जाता है तथा ट्रांसफार्मर को बदलने में अनावश्यक विलम्ब होता है ससमय क्षतिग्रस्त/जले ट्रांसफार्मर को बदलना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत चोरी रोकने हेतु चेकिंग अभियान चलाया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि यदि क्षेत्र मंे चोरी रोकने हेतु उपजिलाधिकारी की आवश्यकता होती है तो उनसे समन्वय स्थापित कर विद्युत चेकिंग का कार्य किया जाये। रिवेम्प के प्रस्तुतीकरण के सम्बन्ध में प्रस्तावित विद्युत उपकेन्द्र का मानचित्र तैयार कराया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समय से बिलिंग कराया जाय तथा उसकी समीक्षा भी की जाये। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि जिन उपभोक्ताओं के द्वारा बकाये पर सौभाग्य योजना में संयोजन प्राप्त कर लिया है उन्हें चिन्हित कर उनके विरूद्ध धारा-3 एवं धारा-5 की नोटिस की भेजकर राजस्व वसूली की जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वि0ख0-जमुनहा क्षेत्र में लो-वोल्टेज की शिकायत आती है। जमुनहा में नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र, को ऊर्जीकृत कराया जाये जिससे क्षेत्र की लो-वोल्टेज की समस्या समाप्त हो सके। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या के निजात हेतु अवैध विद्युत कनेक्शनों की चेकिंग की जाये।
बैठक में अधिशाषी अभियन्ता द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मा0 सांसद, विधायक, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का शत्-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।