01 November, 2024 (Friday)

तांगा-रिक्शा चलाकर कांग्रेसियों ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का किया विरोध

( आगरा )। आसमान छूते डीज़ल व पेट्रोल के दाम और बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी है। सोमवार को शहर व जिला कांग्रेस आगरा ने संयुक्त रूप तांगा व रिक्शा चलाकर बढती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। विरोध करने के लिए जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता तांगा और रिक्शा चलाकर प्रतापपुरा चौराहे से जिला मुख्यालय की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने रोड को छावनी बना दिया और प्रताप पुरा चौराहे से कांग्रेसियों को आगे बढ़ने नहीं दिया। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस किस शहर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रताप पुरा चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए और रोड जाम कर दिया। पुलिस के क्षेत्रीय अधिकारी ने कांग्रेसियों को कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों को जाने की अनुमति नहीं दी जिसके बाद कांग्रेसियों ने मौके पर पहुँचे एसीएम चतुर्थ विनोद कुमार को राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन सौंपा गया और पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को अविलंब वापस लिए जाने की मांग की।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने कहा कि आज महंगाई आरएसएस भाजपा नेताओं की भौजाई बन गई है, रोजाना सरसों का तेल, सब्जी, दाल आटे के मूल्य सुविधाओं के अनुसार बढ़ाए जा रहे हैं। मोदी सरकार ने जमाखोरी व कालाबाजारी से निपटने वाले कानून धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त करके उद्योगपतियों को जनता को लूटने का खुला लाइसेंस प्रदान कर दिया है। कांग्रेस इस जनविरोधी सरकार के विरुद्ध ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक अभियान शुरू करेगी और जनता को इस लूटेरी सरकार से निजात दिलाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *