पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट, बाइक छोड़ झरना नाला जंगल में भागे बदमाश
( आगरा )। आगरा में पेट्रोल पंप कर्मचारी से सवा पांच लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। घटना एतमादपुर के झरना नाला के पास की है। यहां रिवाल्वर दिखाकर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से सवा पांच लाख रुपए लूट लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। छलेसर के पास हाईवे पर हर्षवर्धन शर्मा का राज ऑटोमोबाइल नाम से पेट्रोल पंप है। इसी पेट्रोल पंप पर छलेसर निवासी किशन सिंह काम करते हैं। किशन सोमवार सुबह करीब 11 बजे पेट्रोल पंप का कैश एक बैग में भरकर बैंक में जमा कराने बाइक से जा रहे थे। बैग में सवा पांच लाख रुपए थे। छलेसर फ्लाईओवर से आगरा की ओर जाने वाले रास्ते पर रसोई रतन रेस्टोरेंट के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने किशन को रोक लिया। उनके बाइक लगाते ही बदमाशों ने कनपटी पर रिवाल्वर लगा दिया और बैग लूटकर भाग निकले। पेट्रोल पंप कर्मचारी ने लूट की सूचना अपने मैनेजर और पुलिस की दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर एक प्लांट में बदमाशों की बाइक और कर्मचारी की लूटी हुई एक्टिवा मिली है। बाइक पर नंबर भी नहीं है। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मुनिराज जी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर निरीक्षण कर चेकिंग के आदेश दिए है। पुलिस पूरे शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही है। फिरोजाबाद बार्डर पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है।