31 October, 2024 (Thursday)

पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी, 2600 लीटर शराब समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार

( आगरा )। आगरा में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। फतेहाबाद में बडे़ पैमाने पर नकली शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने छापा मार कर नकली शराब बनाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग भागने में सफल रहे। फैक्ट्री से 2600 लीटर नकली शराब व खाली बोतल और रैपर बरामद हुए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहाबाद के गांव भीकनपुर के जंगल में बाडे़ में गुड़्डू उर्फ राधा मोहन निवासी ग्राम बरीपुरा अपने साथियों के साथ नकली शराब बनाने का काम करता है। सूचना पर टीम द्वारा जंगल में छापा मारा गया। पुलिस ने छिपकर बाडे़ के अंदर देखा तो वहां पर 9 लोग काम कर रहे थे। इसमें कुछ लोग खाली बोतल और पौव्वा में शराब भर रहे थे। पुलिस को देखकर बाडे़ के अंदर खलबली मच गई। दो लोग दीवार फांदकर भागने में सफल रहे, जबकि पुलिस ने 7 लोगों को दबोच लिया। पकडे़ गए लोगों में रिंकू निवासी पानीपत, प्रदीप निवासी आगरा, संजय निषाद निवासी बरीपुरा फतेहाबाद, गुरमीत निवासी कैथल, दीपक निवासी जींद, अमित शर्मा सदर जींद और साहिल निवासी रोहतक हैं। भागने वालों में गुड्डू व सोनू निवासी फिरोजाबाद हैं। पुलिस इनको गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है। पुलिस ने जब बाडे़ की तलाशी ली तो अंदर टंकी में करीब 2600 लीटर नकली शराब भरी मिली। तैयार शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा तीन हजार खाली प्लास्टिक की बोतल, 20 किलो ढक्क्न, 6624 नकली क्यूआर कोड के लेवल, 14910 फाइटर ब्रांड के नकली रैपर, 60 नकली बारकोड, 45 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट, एक किलो यूरिया सहित अन्य सामान बरामद हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *