पुलवामा के शहीद की पत्नी धरने पर, आगरा में होते हुये नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम
पुलवामा हमले में शहीद कौशल रावत की पत्नी धरने पर बैठी हैं. वहीं, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा में दो दिन के दौरे पर हैं. लेकिन वे शहीद की पत्नी से मिलने नहीं पहुंचे.
पुलवामा हमले में शहीद हुए कौशल रावत की पत्नी अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से धरने पर बैठी हैं. आनन फानन में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उनसे मिलने पहुंचे. कल से उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा आगरा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. कल डॉ दिनेश शर्मा शहीद की पत्नी के धरना स्थल से मात्र 300 मीटर की दूरी पर अपनी पार्टी से नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष के घर पर भोज के लिये आने के बाद भी शहीद की पत्नी से नहीं मिलने पहुंचे. आज भी जब उनसे प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया तो उनका कहना था कि ज्यादातर उनकी मांगे पूरी हो चुकी हैं, बाकी सभी मांगें जल्द पूरी होंगी.
पारस हॉस्पिटल पर कुछ नहीं बोले डिप्टी सीएम
वहीं, पारस हॉस्पिटल प्रकरण ना केवल प्रशासन के लिए बल्कि सरकार के लिए भी गले की हड्डी बन चुका है. और आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पारस हॉस्पिटल पर बोलने से बचते नज़र आये. क्लीन चिट पर जब सवाल पूछा गया तो दिनेश शर्मा को जवाब देते नहीं बन रहा था. जब सवालों का जवाब देते बना, तो कहने लगे कि जिलाधिकारी इसका जवाब देंगे.
स्वास्थ्य केंद्रों, ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का दो दिवसीय आगरा दौरा आज समाप्त हो रहा है. ऐसे में इन दो दिनों के दरमियान कई सारे स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. और टीकाकरण अभियान से लेकर, आयुष्मान योजना और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.