शौचालय व्यवस्था जमीन पर ग्राम प्रधान पर लगे गंभीर आरोप



कन्नौज। जहां भारत सरकार द्वारा घर-घर शौचालय बनवा कर महिलाओं को इज्जत के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसके लिए सरकार द्वारा ग्राम प्रधान के माध्यम से पात्रो को शौचालय का वितरण भी किया गया लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है ताजा मामला जनपद कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम डडौनी जहां पर ग्राम प्रधान पर अधूरे शौचालय छोड़े जाने का आरोप पात्र व्यक्तियों ने लगाया है पात्र व्यक्तियों का कहना है की प्रधान द्वारा शौचालय बनवाए गए हैं मगर वह अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते गांव की महिलाएं अभी भी बाहर शौच क्रिया जाने को मजबूर हैं ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान पर शौचालय बनवाने की एक किस्त का घोटाला करने का मामला भी सामने आया है जब कि जनपद को खुले में शौच मुक्त होने का दावा जिला प्रशासन द्वारा किया गया था लेकिन जमीनी हकीकत को देखने के बाद शायद जिला प्रशासन को भी यह कहने में शर्म महसूस होगी कि ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते अभी भी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिल सका है यही अगर सही में भाषा में कहा जाए तो शौचालय व्यवस्था ग्राम डडौनी मैं जमीन पर है ग्राम प्रधान का कार्यकाल पूरा हो गया मगर उनके द्वारा अधूरे पड़े शौचालय को पूरा नहीं कराया गया वोटों की राजनीति इस समय चरम पर है लेकिन पात्रों के अधूरे शौचालय को पूरा कराने की शुध अभी तक ग्राम प्रधान द्वारा नहीं ली गई अब देखना यह होगा कि ग्राम प्रधान पर जो आरोप गांव के लोगों ने लगाए हैं यह कितने सही है यह तो जांच का विषय है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा लेकिन फिलहाल जो जमीनी हकीकत है वह अपने आप में एक चिंता का विषय है अब देखना यह होगा प्रशासन द्वारा इस और क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं यह देखने वाली बात होगी।