24 November, 2024 (Sunday)

टेस्ला में आई ये खराबी, यातायात सुरक्षा प्रशासन कर रहा 4 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक कारों की जांच

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के उपर अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने जांच बैठा दी है। इस जांच में टेस्ला की 416,000 ईवी शामिल हैं। NHTSA का कहना है कि टेस्ला कारों को ऑटोपायलट मोड़ से जुड़े अप्रत्याशित ब्रेकिंग रिपोर्ट दर्ज की गई है। टेस्ला की कारों से जुड़ी इस समस्या को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) को 9 महीने में अब तक 354 शिकायतें मिली हैं।

एजेंसी ने बैठाई जांच

टेस्ला की कारों में अप्रत्याशित ब्रेकिंग को लेकर मिली शिकायतों के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन ने 416,000 गाड़ियों की आधिकारिक जांच शुरू कर दी है। इस जांच में टेस्ला की 2021-2022 टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल वाई वाहन शामिल हैं।

ये पहली बार नहीं है जब टेस्ला की गाड़ियों में खराबी में सूचना मिल रही है। ऐसा कई बार हो चुका है, जब कंपनी को अपने गाड़ी में कुछ खराबी के कारण उसे रिकॉल किया गया है। पिछले महीने कंपनी ने 4,75,000 से अधिक यूनिटों को रीयरव्यू कैमरा और ट्रंक में आई खराबी के कारण वापस बुलाया था। इसमें भी टेस्ला मॉडल-3 और मॉडल-एस इलेक्ट्रिक कारें शामिल थी।

पिछले महीने संघीय नियामक ने कहा था कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता 3 लाख 56 हजार 309, 2017-2020 मॉडल 3 वाहनों को रियरव्यू कैमरा समस्याओं और 1 लाख 19 हजार 009 मॉडल एस वाहनों को फ्रंट हुड समस्याओं के कारण वापस बुला रहा है। मॉडल-3 सेडान के लिए रियरव्यू कैमरा केबल हार्नेस ट्रंक ढक्कन के खुलने और बंद होने से क्षतिग्रस्त हो सकता है, जिससे रियरव्यू कैमरा छवि को प्रदर्शित होने से रोका जा सकता है। टेस्ला ने यूएस वाहनों के संबंध में 2 हजार 301 वारंटी दावों और 601 फील्ड रिपोर्ट की पहचान की।

इस मामले को लेकर टेस्ला ने कहा था कि मॉडल-एस वाहनों के लिए हैंडिल की समस्याओं के कारण सामने वाला ट्रंक बिना किसी चेतावनी के खुल सकता है। कार चालक को आगे देखने में प्रॉबल्म हो सकती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इस कारण से कारों को वापस बुलाया जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *