24 November, 2024 (Sunday)

फॉक्सवैगन की ड्राइवरलेस गाड़ी बनाने का प्लान? हुआवेई की सेल्फ ड्राइविंग इकाई को खरीदने की तैयारी: रिपोर्ट

वाहन निर्माता कंपनियां अपने गाड़ियों को और भी एडवांस बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं। टेक्नालॉजी इतनी बढ़ गई है कि कुछ कार निर्माता ड्राइवरलेस गाड़ी बनाने पर काम कर रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माण कंपनी फॉक्सवैगन भी ड्राइवरलेस गाड़ी बनाने के बारे में विचार कर रही है, जिसके लिए वह चीन की हुआवेई कंपनी की सेल्फ ड्राइविंग इकाई (ऑटोनोमस ड्राइविंग यूनिट) के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है।

महंगा होगा सौदा

हुआवेई अगर इस ड्राइवरलेस टेक्नालॉजी को फॉक्सवैगन के साथ शेयर करती है तो, ये समझौता काफी महंगी होने वाली है। कयास लगया जा रहा है कि फॉक्सवैगन और हुआवेई के बीच यह समझौता कई अरब डॉलर का हो सकता है। हालांकि, इसके बारे में तभी खुलासा हो पाएगा, जब कंपनियां इसके बारे में आधिकारिक रूप से इसपर अपना बयान देंगी।

मीडिया रिपोर्टस

जर्मनी की बिजनेस पत्रिका मैनेजर मैग्जीन के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच चीन में फिलहाल बातचीत जारी है।हुआवेई और फॉक्सवैगन ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की है। हुआवेई का लक्ष्य वर्ष 2025 तक ड्राइवरलेस कार प्रौद्योगिकी विकसित करना है। वहीं दूसरी ओर फॉक्सवैगन चीन के बाजार के लिए गैर पारंपरिक सॉल्यूशन उतारना चाहती है और उसका मानना है कि हुआवेई की इस यूनिट को खरीदने से उसे इसमें मदद मिलेगी।

भारत में फॉक्सवैगन की हालिया कार

भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन ने अपनी कार टिगुआन को पिछले साल दिसंबर 2021 में लॉन्च की थी, इस गाड़ी को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाड़ी की जनवरी आखिरी में डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। अपडेटेड फॉक्सवैगन टिगुआन को पहले 2020 में बीएस 6 एमिशन मानदंड लागू होने के चलते बंद कर दिया गया था। बता दें, नए अवतार में लॉन्च हुए टिगुआन को कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नई फीचर्स में चेंजेज के साथ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *