24 November, 2024 (Sunday)

ओकिनावा ऑटोटेक ने दूसरे संयंत्र का किया उद्घाटन, जानें इस ई-स्कूटर की खासियत

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने मंगलवार को कहा कि उसने राजस्थान के भिवाड़ी स्थित अपने दूसरे भारतीय संयंत्र में उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य नये संयंत्र में प्रति वर्ष तीन लाख इलेक्ट्रिक वाहन निर्मित करना है। उसने साथ ही अगले दो-तीन साल में इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 10 लाख वाहन करने का लक्ष्य तय किया है, जो उसके अलवर स्थित मौजूदा संयंत्र की उत्पादन क्षमता से पांच गुणा अधिक है। कंपनी के अलवर संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,80,000 इकाई है।

भिवाड़ी के संयंत्र में 250 कर्मचारी काम करेंगे।

ओकिनावा ऑटोटेक के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक जितेंद्र शर्मा ने कहा, बाजार तेज गति से बदल रहा है और बढ़ी उत्पादन क्षमता, विविध तथा नवोन्मेषी उत्पाद पोर्टफोलियो से निश्चित ही हमें ई-मोबिलिटी की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।

उत्पादन क्षमता में बढोतरी से न सिर्फ ओकिनावा घरेलू मांग को पूरा करने में सक्षम होगी बल्कि वह निर्यात मांग को भी पूरा कर सकेगी। कंपनी अपनी नयी फैसिलिटी के विकास और ओकेआई 90 समेत अन्य आगामी स्वदेश निर्मित उत्पादों में करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के देशभर में 400 से अधिक केंद्र हैं। ओकिनावा को फिलहाल ओला, एथर, टीवीएस और अन्य ईवी निर्माता कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है।

ओकिनावा आई-प्रेज प्रो (Okinawa i-Praise Pro)

ओकिनावा i-Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिटैचेबल 2.0kwh लीथियम बैटरी दी गई है, जिसे कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर की बैटरी के साथ 5 एंपीयर का चार्जर दिया गया है। बैटरी को चार्ज करने में दो से तीन घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 88 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटा है।

फीचर्स

स्कूटर E-ABS (इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। ओकिनावा ने स्कूटर के लिए खास एप भी डेवलेप की है। ओकिनावा इको एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ओकिनावा प्रेज प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,845 रुपये एक्स-शोरूम है। एप में जियो फेंसिग, वर्चुअल स्पीड लिमिट, कर्फ्यू ऑवर्स, बैटरी हैल्थ ट्रैकर, एसओएस नोटिफिकेशंस, मॉनिटरिंग, ट्रिप्स, डायरेक्शन, मेंटिनेंस और व्हीकल स्टेटस जैसे फीचर दिए हैं। जियो फेंसिग के जरिए यूजर 50 मीटर से 10 किमी तक की रेंज सेट कर सकते हैं और जैसे ही व्हीकल इस लिमिट को क्रास करेगा, मोबाइल पर अलर्ट आने शुरू हो जाएंगे। वर्चुअल स्पीड लिमिट के जरिए स्पीड अलर्ट आने शुरू हो जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *