महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार eXUV300 इस समय होगी लॉन्च, जानिए लेटेस्ट अपडेट्स
इस साल देश में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली हैं, इसी क्रम में महिंद्रा भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा XUV300 के सक्सेज के बाद कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है। eXUV300 कार Mahindra XUV300 पर आधारित एक ऑल-इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे 2022 के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। इसे इस साल के अंत तक या फिर अगले साल 2023 के शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
आम आदमी की जरूरत को समझते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक कार बना रही है। यह एक हाई रेंज कार होगी जिसे चार्ज करने में कम से कम समय लगेगा साथ ही साथ इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। जिसका मतलब यह है कि आपकी पूरी फैमिली एक ही कार में समा जाएगी और फिर आप आसानी से लंबी दूरी तक ट्रैवल कर सकते हैं। यह कार महिंद्रा एक्सयूवी 300 के डिजाइन पर ही आधारित होगी और इसका ज्यादातर हिस्सा एक्सयूवी 300 जैसा ही होने वाला है।
डिजाइन
eXUV300 कंपनी की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक अवतार है। Mahindra eXUV300 डिजाइन के मामले में काफी हद तक XUV300 जैसी ही रहेगी हालांकि डिजाइन में कुछ बड़े अपडेट्स भी देखने को मिलेंगे। भारत में पहले से मौजूद कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी और एमजी जेड एस ईवी को महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी से टक्कर मिलने की उम्मीद है। eXUV300 को महिंद्रा स्केलेबल एंड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है।
महिंद्रा eXUV300 में स्टैंडर्ड XUV300 की तरह इंटीरियर लेआउट होने की संभावना है, लेकिन हमारा मानना है कि यह एक बड़ी टचस्क्रीन, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग आदि के साथ-साथ सात एयरबैग, हिल- जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। हालांकि, इसका खुलासा कंपनी द्वारा विवरण साझा करने के बाद ही हो पाएगा।