टीम भावना के साथ कार्य करके जनपद का चहुँमुखी विकास करें अधिकारीगण- सांसद।
श्रावस्ती। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समिति के अध्यक्ष मा0 सांसद, रामशिरोमणि वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मा0 सांसद/समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जिले मे सभी अधिकारी टीम भावना के साथ करके जनपद का चहुँमुखी विकास किया जाए, और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित भी किया जाय और ये भी ध्यान रखा जाय कि कोई भी गरीब असहाय एवं निर्धन व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अछूता न रहने पाये। मा0 सांसद ने जिले में खराब सड़कों को मरम्मत कराकर दुरूस्त कराने एवं बाढ़ से सुरक्षा हेतु बनाये जा रहे तटबन्धों को समय से पूरा कराये जाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होने अगामी कुछ ही दिनों में प्रारम्भ होने वाले धान खरीद की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु निर्देश दिया है, ताकि किसान भाईयों को कोई दिक्कत न होने पावे। मा0 सांसद ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र जनों को खाद्यान्न समय से उपलब्ध कराने एवं ऐसे निरीह गरीब जिनके पास राशन कार्ड नही है, उन्हें चिन्हित कर राशन कार्ड भी उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। जिले में स्थापित राजकीय नलकूपों का बेहतर ढंग से संचालन करने तथा बार्डर एरिया में होने वाले विकास कार्यो को विशेष निगरानी रखकर समय से पूरा कराये जाने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर मा0 विधायक, श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चयनित यह आकांक्षी जनपद है। जिले में पिछले साढ़े चार साल में सड़क पुल, पुलिया के निर्माण के साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तमाम विकास कार्य कराये गये है। जिससे जनपद वासियों को लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर मा0 विधायक, भिनगा असलम राईनी ने कहा कि जमुनहा से बहराइच रोड व भिनगा से लक्ष्मनपुर मार्ग जो बहुत ही खराब थी, सरकार द्वारा उसे बनवाने की जो स्वीकृति मिली है, उस काम को समय से प्रारम्भ करा लिया जाए ताकि जनमानस के आवागमन में सहुलियत हो सके।
बैठक में गत बैठक की अनुपालन आख्या से सदन को अवगत कराया गया तत्पश्चात बैठक प्रारम्भ हुई पिछली बैठक के अनुपालन आख्या एवं विभागीय कार्यकमों की प्रगति पर चर्चा की गयी। बैठक का संचालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत वर्तमान वर्ष का विभागीय परियोजना रिपोर्ट आ गयी है, वर्तमान वर्ष में लाभार्थियों को द्वितीय किश्त एवं तृतीय किश्त हेतु सूडा मुख्यालय को पी0पी0ए0 के माध्यम से कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के कार्यकमों की चर्चा में निशुल्क पाठय् पुस्तकों, डेªस एवं जूता वितरण समय से करा दिया गया है। उन्होने बताया कि कोविड-19 के पश्चात् उ0प्रा0वि0 खुल गये हैं, एंव नामांकित 141268 बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत निःशुल्क पौष्टिक भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार प्रदान किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मिड डे मिल योजना में मशरूम को भी शामिल किये जाने की सूचना से अवगत कराया गया।
सदन को अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के अन्तर्गत जिले के सात ग्रामों क्रमशः विकास खण्ड गिलौला के औरैया निधान, लोहरासपुर निरहा, भड़ौरा इमलिया नरायन, बेलवाखतीब एवं विकास खण्ड इकौना में बसभरिया पुरैना तथा विकास खण्ड सिरसिया में कोयलहवा का चिन्हीकरण कराते हुए समग्र विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत 454 उचित दुकानों के माध्यम से 23172 अन्त्योदय राशन कार्ड एवं 183854 पात्र गृहस्थी के माध्यम खाद्यान का वितरण कराया जा रहा है। अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को निममित खाद्यान का वितरण प्रति कार्ड 20 किग्रा गेंहू, 15 किग्रा चावल क्रमशः 02 रूपये प्रति किग्रा एवं 03 रूपये प्रति किग्रा की दर से किया जाता है। जनपद के समस्त 454 उचित दर की दुकानों पर ई पॉस मशीनें उपलब्ध है। माह अगस्त 2021 में आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से 99.92 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण किया गया है। जनपद में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कुल 130325 कनेक्शन दिये गये है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एन0आर0डी0डब्लू0पी0 के अन्तर्गत 07 नग पाइप पेयजल योजना में 04 नग का कार्य कराने का दिसम्बर, 2021 तक लक्ष्य प्राप्त है। तथा शेष 03 नग का कार्य मार्च, 2022 तक पूर्ण करा दिया जायेगा।
जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने बैठक में आये मा0 जनप्रतिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उन्होने कहा कि बैठक में मा0 सांसद द्वारा जो निर्देश दिये गये है, उसे अक्षरशः पालन कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन नजदीक है, इसलिए विकास कार्यो से जुड़े सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी जिनके द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे है, उसमें तेजी लायी जाए और टीम भावना के साथ काम करके समय से विकास कार्यो को पूरा करायें।
इस अवसर पर माननीय एम0एल0सी0 बहराइच इमलाख खॉ के प्रतिनिधि डा0 इकबाल अहमद मंसूरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा अजय आर्य एवं ब्लाक प्रमुख इकौना के प्रतिनिधि आशुतोष पाण्डेय, समिति के मा0 नामित सदस्यगण, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय एवं प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विद्या सागर गुप्ता सहित समिति के मा0 सदस्यगण एवं सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।