मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्ष्ता में जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्न
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की जिला कौशल समिति के साथ कौशल विकास कार्यो सफल आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें जनपद में सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को अधिक से अधिक सेवायोजित करायें और इस वर्ष जितना भी लक्ष्य जनपद को मिला है उन्हें यथाशीघ्र पूरा करें। जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा बैठक में प्रतिभाग नही किया और उनके द्वारा लक्ष्य के अनुरुप कार्य भी नही किया जा रहा है, के विरुद्ध संस्था कार्यवाही हेतु मिशन मुख्यालय को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण प्रदाता स्किल प्रो0 संस्थान के प्रतिभाग न करने, सेवायोजन में रुचि न लेने व प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाण-पत्र वितरण न करने पर भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि 05 दिवस के भीतर प्रमाण-पत्र वितरण नही किया गया तो स्किल प्रो0 फाउण्डेशन के खिलाफ काली सूची में अंकित करने की कार्यवाही के साथ ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी।
इस अवसर पर कौशल विकास के जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 नीति मिश्रा, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 जमुनहा हरीश मिश्रा, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक सिरसिया सिया राम, कौशल विकास के जिला प्रबन्धक अरविन्द कुमार चौरसिया, संदीप कुमार सिंह सहित रितिक एवं पवन उपस्थित रहें।