03 April, 2025 (Thursday)

गाजे बाजे के साथ निकली श्री श्याम प्रभु की निशान शोभा यात्रा भक्ति गीतों पर थिरकते और झूमते रहे श्रद्धालु

( सिद्धार्थनगर ) कस्बे के राणीसती दादी मंदिर से 28 वाँ श्री श्याम फाल्गुनोत्सव निशान शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्री श्याम भक्तों ने निशान हाथों में लेकर नंगे पाँव नगर भ्रमण करते हुए कृष्ण नगर(नेपाल) स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में निशान को श्याम प्रभु के चरणों में अर्पित किया। सोमवार को श्री श्याम भक्त मण्डल के बढनी , कृष्णनगर पचपेडवा, तुलसीपुर के सैकड़ों श्रद्धालुओ ने स्थानीय कस्बे में स्थित राणीसती मंदिर से 28वाँ श्री श्याम फाल्गुनोत्सव निशान(झंडा) यात्रा की झाँकी गाजे बाजे के साथ निकालकर नंगे पाँव नगर भ्रमण करते हुए  मालगोदाम रोड से होते हुए अबीर गुलाल उडाते नाचते गाते भक्तो की यात्रा स्टेशन रोड पहुँची। फिर रेलवे स्टेशन रोड से कस्टम रोड होते हुए भक्तो की शोभा यात्रा कृष्णनगर(नेपाल) स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुँची। श्रद्धालुओ ने उक्त मंदिर में निशान को श्री श्याम प्रभु के  चरणों में अर्पित किया।
उक्त निशान शोभा यात्रा में गोकुल चन्द गोयल , गुलाब चन्द अग्रवाल , मुकेश गोयल , कनक केडिया , ज्योत अग्रवाल , मनीष सिंघल , शोभित , सभासद राजकुमार अग्रहरि , संजय जायसवाल , भाजपा नेता सुनील अग्रहरि , विनीत कमलापुरी , परमानन्द मित्तल , श्याम कुमार , कमल मित्तल , डॉ॰ अमृत मित्तल , रवि सिंघल, रोहन अग्रवाल, किरन छापडिया सहित सैकड़ों महिला पुरूष भक्तगण आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *