बुनियादी शिक्षा से संबंधित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न



( सिद्धार्थनगर )। फाउंडेशनल लिटरेसी व न्यूमेरेसी एफ.एल.एन. पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के चतुर्थ चरण का समापन हुआ।
नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण। संदर्भदाता डॉ अनुपम सिंह, प्रमोद त्रिपाठी अजय श्रीवास्तव देवेंद्र त्रिपाठी शशिकान्त त्रिपाठी ने विगत चार दिनों के विभिन्न सत्रों में भाषा व गणित की बुनियादी दक्षताओं व उनके विकास के लिए आवश्यक रणनीतियों के बारे में बताया तथा निपुण भारत के संदर्भ में एफ एल एन की दक्षताएं,बुनियादी गणित, आंकलन के तरीकों, आधारभूत साक्षरता, दैनिक पाठ योजना, प्रिंट रिच मैटेरियल, कक्षा कक्ष प्रबन्धन, पर विस्तृत जानकारी साझा की। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आंनद ने सभी को संबोधित किया तथा कहा कि आप सभी लोग प्रशिक्षण में प्राप्त कौशलों को अपने शिक्षण में शामिल करें जिससे धरातल पर योजनाओं को लागू किया जा सके। इस दौरान पवन जायसवाल, दुर्गेश, मनोज ,सूर्य प्रकाश , अनीता, समीक्षा त्रिपाठी, आभा , पूनम सहित अन्य शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे।