04 April, 2025 (Friday)

आपसी भाईचारे और सौहार्द के माहौल में मनाए होली व शबे बरात -एसडीएम त्योहारों के मददेनजर तहसील सभागार में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

 सिद्धार्थनगर।  सोमवार को उप जिलाधिकारी डुमरियागंज प्रमोद कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसीलदार डुमरियागंज राजेश प्रताप सिंह, नायाब तहसीलदार डुमरियागंज एवं प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज एवं पथरा बाजार/भवानीगंज/ त्रिलोकपुर के थानाध्यक्ष एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ आगामी होलिका दहन, होली एवं शबे बारात को शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। बैठक में एसडीएम डुमरियागंज प्रमोद कुमार ने कहा कि त्योहारों में सभी हल्का लेखपाल और थाना प्रभारी सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे। अगर किसी ने भी कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखा जा रहा और जो भी अफवाह फैलाने की कोशिश करेंगे तत्काल सीआरपीसी की धारा 151 के तहत जेल भेजा जाएगा।
इस दौरान डुमरियागंज थानाध्यक्ष वकील पांडेय, भवानीगंज थानाअध्यक्ष अंजनी कुमार राय, एसआई दद्दन राय, रमाकांत सरोज, विजय प्रताप सिंह, बांकेलाल आदि मौजूद रहेl
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *