सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में उठाया संग्रहालयों के नवीनीकरण का मुद्दा



( सिद्धार्थनगर )। स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल ने लोकसभा में भारतीय संग्रहालयों के नवीनीकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से भारतीय संग्रहालय के नवीनीकरण अथवा नए संग्रहालयो के विकास के संबंध में कार्य योजना के संबंध में प्रश्न पूछा।
भारतीय संग्रहालयों के नवीनीकरण के संबंध में संस्कृति मंत्री, जी. किशन रेड्डी ने कहा कि भारतीय और वैश्विक संग्रहालयों के बीच अभी तक कोई कार्यनीतिक भागीदारी नहीं है। तथापि, संस्कृति मंत्रालय के नियंत्रणाधीन संग्रहालय नामतः राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली; राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली: भारतीय संग्रहालय, कोलकाता; विक्टोरिया मेमोरियल हाल, कोलकाता, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, कोलकाता ने प्रशिक्षण, शोध, प्रदर्शनी, प्रबंधकीय कार्यों आदि के प्रयोजन से कुछ अंतरराष्ट्रीय संग्रहालयों के साथ एकैकी सहयोग करने हेतु सहमति प्रदान की है। आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में संस्कृति मंत्रालय ने वास्तुकला और कार्यात्मक आवश्यकताएं प्रबंधन संग्रह (क्यूरेशन और संरक्षण पद्धतियों सहित); शिक्षा और दर्शकों की भागीदारी विषयों को जानने के लिए 15-16 फरवरी, 2022 को रीइमैजनिंग म्यूजियम्स इन इंडिया ए ग्लोबल समिट नामक दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया। इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से भारत और विदेश के संग्रहालय विकास एवं प्रबंधन के क्षेत्र से जुड़े डोमेन विशेषज्ञों और व्यावसायिकों को विश्व की सर्वोत्तम पद्धतियों पर चर्चा करने हेतु एकजुट हुए। इस शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों से 29 वक्ताओं ने भाग लिया। इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लगभग 3000 प्रतिनिधियों ने पंजीकरण किया।