छात्र छात्राओं को बताए घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न रोकथाम के उपाय मिशन शक्ति अभियान और अटलबिहारी बाजपेयी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम परिवार और समाज में निडर होकर रहें महिलाएं
महोबा पंदीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज कनकुआ में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने अटलजी के जीवन से जुड़े विभिन्न संस्मरणों पर प्रकाश डाला साथ ही मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को घरेलू हिंसा एवं महिला उत्पीड़न रोकने संबंधी विभिन्न कानूनों एवं उससे संबंधित सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
संस्था के प्रधानाचार्य सतीश मिश्रा ने बताया कि मुख्य वक्ता के रूप में पधारी मिशन शक्ति अभियान की जिला नोडल अधिकारी रचना सिंह ने घरेलू हिंसा एवं महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसी महिला का शारीरिक, मानसिक,भावनात्मक,मनोवैज्ञानिक या यौनशोषण महिला हिंसा के अंतर्गत आता है यह जब घर परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाता है तो इसे ही घरेलू हिंसा के नाम से जाना जाता है इसके अलावा छेड़छाड़, मारपीट इत्यादि घटनाएं भी महिला हिंसा में शामिल है।उन्होंने छात्राओं को समझाईश देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति,संबंधी या अजनबी का व्यवहार अपने प्रति आपत्तिजनक लगने पर आप निडर होकर पहले तो उसका सामना करें और समझाईश दें किन्तु यदि वह न माने तो उसकी शिकायत सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से करें ।
यह कानून बालिकाओं और महिलाओं की सहायता करने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए ही बने हैं।इस दौरान महोबकंठ थानाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह ने भी अपने उदबोधन से छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए अपना मोबाइल नंबर प्रदान किया और कहा कि संकट की घड़ी में पुलिस सदैव आपके सहयोग के लिए तत्पर है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी और देश प्रदेश के विभिन्न सम्मानों से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार गंगेले कर्मयोगी ने अटलजी के जीवन से जुड़े विभिन्न संस्मरणों एवं प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से सुसंस्कारों और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने पर जोर दिया।
इसके पूर्व सभी अतिथियों ने मां सरस्वती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।अंत में प्रधानाचार्य सतीश मिश्रा और अभिभावक संघ के अध्यक्ष बृजेश कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेन्द्र अनुरागी ने किया।इस दौरान महिला आरक्षी रेखा यादव,साधना ,पत्रकार ओमप्रकाश यादव,पीटीए शिक्षिका रक्षा शुक्ला ,शिक्षक वीरेन्द्र कुमार ,गनेश प्रसाद और अंकित राजपूत समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
खबर बॉक्स में
शिक्षिका रक्षा शुक्ला एवं छात्रा वर्षा, मीरा और रीना को मिला मिशन शक्ति सम्मान
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।मिशन शक्ति की जिला नोडल अधिकारी और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रचना सिंह ने विद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को जागरूक करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए शिक्षिका रक्षा शुक्ला को माला पहनाकर सम्मानित किया तो छात्रा वर्षा त्रिपाठी, मीरा अहिरवार और रीना अहिरवार को भी वर्ष के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरुस्कृत किया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मीरा,प्रीति,विजय,नैनसी, सविता पाल और कमलेश साहू को पुरस्कृत किया।