सांसद आवास के बाहर ताली व् थाली बजाने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार
महोबा।किसान विरोधी कानून के खिलाफ आज क्षेत्रीय सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के आवास के बाहर ताली और थाली बजाओ प्रदर्शन होना था प्रदर्शन को रोकने के लिए आज सुबह चरखारी पुलिस ने घर आकर पूर्व महिला जिला अध्यक्ष नफीसा अली ,पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस शहंशाह अली को हाउस अरेस्ट कर लिया और कोतवाली चरखारी ले जाया गया .बाद में महोबा जाते समय किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार करके चरखारी कोतवाली में बैठा लिया गया.
नफीसा अली ने कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं है. योगी सरकार जब चाहे जैसे चाहे कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर रही है इससे यह प्रतीत होता है की योगी सरकार कांग्रेस पार्टी से कितनी डरी हुई है .वहीं दूसरी तरफ शहंशाह अली ने कहा की भाजपा सरकार दमनकारी नीतियों के चलते अपनी पुलिस का डर दिखाकर कांग्रेसियों को डराना चाह रही है लेकिन कांग्रेसी ना ही डरने वाले हैं ना ही झुकने वाले हैं किसानों के समर्थन में सड़क से लेकर संसद तक उनकी लड़ाई लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे।