राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 102 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज कराई गई उपलब्ध
वैक्सीनेशन प्रदान करने का कार्य तेजी से चल रहा है। सरकार द्वारा अभी तक राज्यों और केंद्र शासिद प्रदेशों को 102 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज प्रदान की गई है। भारत सरकार के मुताबिक, अभी तक प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम ये 1,02,05,09,915 वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई है।
कोरोना वायरस की ताजा स्थिति
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमती हुई नजर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के सिर्फ 13 हजार 58 मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस जानलेवा वायरस से 164 लोगों की मौत हो गई है। ये 231 दिनों में भारत में सामने आए संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 19 हजार 470 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी है। वहीं केरल में भी हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटों पर नजर डालें तो सिर्फ 6 हजार 676 कोरोना संक्रमण के मामले पूरे प्रदेश से सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हो गई है।