प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे गेहूं क्रय केंद्रों पर पड़े हुए ताले, किसानों के साथ भाजपा सरकार का धोखा….. चौधरी मुजफ्फर I



सहारनपुर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज जनपद सहारनपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेता काजी हमजा मसूद, रामपुर मनिहारान चेयरमैन प्रतिनिधि विवेक कांत सिंह (पीसीसी सदस्य) व अन्य कांग्रेसजनों ने जनपद के गंगोह व रामपुर मनिहारान क्षेत्र के तीन सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर धरना देकर जोरदार जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और किसानों के हित में गेहूं क्रय केंद्रों को 15 जुलाई तक संचालित करने की मांग की जिससे प्रदेश में गेहूं की कुल उपज का 85% क्रय केंद्रों द्वारा खरीदा जाना सुनिश्चित हो सके I
चौधरी मुजफ्फर कांग्रेसजनों सहित जब मल्हीपुर, नंदी फिरोजपुर, अहमदपुर घाटेडा, रामपुर मनिहारान व गंगोह क्षेत्र सहित जनपद के दर्जनों गेहूं क्रय केंद्रों पर गए तो अधिकतर केंद्रों पर ताले पड़े मिले और जिन एक-दो केंद्रों पर इक्का-दुक्का कर्मचारी थे भी तो वहां बारदाने की उपलब्धता न होने के कारण गेहूं की खरीदारी बाधित मिली I
चौधरी मुजफ्फर अली ने इसे किसानों के साथ भाजपा सरकार का धोखा बताया और कहा कि किसान विरोधी ये सरकार किसान हित का सिर्फ नाटक करती है I
जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली के साथ क्रय केंद्रों पर पहुंचने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता काजी हमजा मसूद, रामपुर मनिहारान चेयरमैन प्रतिनिधि व पीसीसी सदस्य विवेक कांत सिंह के अलावा जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला महासचिव राकेश मोगा, जिला सचिवगण मधु सहगल व दाऊद हसन, आबिद हसन, जाकिर, प्रवेज चकवाली, आजिम, हनी सरदार, अनीस मलिक, मशकूर खान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे I