स्टार पेपर मिल में क्लोरिन गैस का रिसाव को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कंट्रोल किया माॅकड्रिल में एनडीआएफ के अधिकारियों ने प्राकृति आपदाओं



(सहारनपुर)। स्टार पेपर मिल में लगभग 11ः35 बजे क्लोरिन गैस के रिसाव की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। संकेतिक लिकेज को स्टार पेपर मिल की रेस्क्यू एंड कंट्रोल टीम ने एहतियात बरतते हुए क्लोरिन गैस के एक सिलेंडर को वाटर स्क्रीन बनाकर कंट्रोल करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही जिले के आला अफसर मौके पर दौड़ पड़े। जिला प्रशासन की सूचना पर फायरब्रिगेड, पुलिस, परिवहन, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। पेपर मिल के अंदर बनाए गए स्टेजिंग एरिया में सभी संसाधन तथा बचाव उपकरण व मशीनरी एकत्रित की गई।
मौके पर पहुंचे अफसरों ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल एन.डी.आर.एफ. आठवीं वाहिनी गाजियाबाद से सम्पर्क कर तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण करने का आग्रह किया। एन.डी.आर.एफ. की रेस्क्यू टीम समयबद्ध मौके पर पहुंच कर क्लोरिन गैस सिलेंडरों की सांकेतिक लिकेज का जायजा लिया और राहत कार्यों में जुट गई। टीम का नेतृत्व सहायक कमाण्डेंट श्री पंकज मिश्रा कर रहे थे। टीम ने सबसे पहले क्लोरिन गैस के प्रभाव का आंकलन किया। एनडीआरएफ की टीम द्वारा लिकेज पर काबू पाया गया और इस दौरान घायल मिले आठ व्यक्तियों को वही प्लांट परिसर में बनाए गए अस्थाई मेडिकल पोस्ट में फसर््ट एड देकर एंबुलेंस में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया।
घटना स्थल पर मौजूद अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) श्री विनोद कुमार ने बताया कि आज स्टार पेपर मिल में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था। जिसके उपरान्त लोकल अथाॅरिटी को मौके पर पंहुच कर घटना को काबू करने का प्रयास किया गया जो असफल रहा। जिस पर एन.डी.आर.एफ. की टीम को बुलाया गया। सबके प्रयासों से 08 लोगो को रेस्क्यू किया गया। उन्होने कहा कि हमारी पुलिस की टीम, नगर निगम की टीम, चिकित्सा की टीम और एन0डी0आर0एफ0 की टीम के प्रयासों से ये रिहर्सल डेमो सफलता पूर्वक कराया गया।
आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ.) आठवीं वाहिनी गाजियाबाद के सहायक कमाण्डेंट श्री पंकज मिश्रा बताया कि घटना के बाद जो गैप होते है उन्हें दूर करने का प्रयास किये जाते है। उन्होंने कहा कि माॅकड्रिल करने के उद्देश्य घटना के बाद आनेे वाली परेशानियों को नियंत्रण करने की जानकारी ली जाती है। ज्ञातव्य है कि नए-नए तरीकों को लेकर आम लोगों को बचाने के लिए एन.डी.आर.एफ. ने मॉक ड्रिल की। स्टार पेपर मिल में क्लोरिन गैस के रिसाव होने पर सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियां और बचाव करने के लिए की गई मॉकड्रिल में देश के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ.) आठवीं वाहिनी गाजियाबाद के सहायक कमाण्डेंट श्री पंकज मिश्रा, अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) श्री विनोद कुमार अन्य आला अफसरों सहित 40 से अधिक सुरक्षाकर्मी इस आॅपरेशन में शामिल थे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री प्रेमचन्द, चीफ आॅफिसर फायर श्री तेजवीर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री आर0पी0मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री एन0के0चैधरी, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 गीताराम तथा संबंधित विभागीय अधिकारीगणों के अलावा चेयरमैन आई0आई0ए0 श्री रविन्द्र मिग्लानी के अलावा रेस्क्यू टीम के सदस्य उपस्थित रहे।