लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार- कईयों के पीछे लगी हुई है पुलिस



सहारनपुर : लोन दिलाने के नाम पर जरूरतमंद लोगों से ठगने वाले गिरोह का कुतुबशेर पुलिस ने किया भंडाफोड़ – थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ ऐसे ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया है ने लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों- एसपी सिटी विनीत भटनागर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की यह लोग मोबाइल एप्स के माध्यम से भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा लेते थे ओर लोन का प्रलोभन देकर उनसे ठगी करते थे – पुलिस की जांच में दो लोगो की गिरफ्तारी के साथ ही अट्ठारह अभियुक्तों के नाम में प्रकाश में आए हैं – जिनकी गिरफ्तारी के लिए थाना कुतुबशेर प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया गया है- यह लोग हरियाणा – पंजाब – दिल्ली एवं राजस्थान से संबंधित हैं- ऐसे लोगों के प्रलोभन में आकर कई लोग में जाने के बाद चुके हैं- एक व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत कुतुबशेर पुलिस को पूरे प्रकरण के खुलासे का जिम्मा सौंपा गया था