एसपी ने खुद परखी सुरक्षा व्यवस्था, हिस्ट्रीशीटरो व अराजकतत्वों को दी चेतावनी संवेदनशील स्थानों में भ्रमण कर लोगों से वार्ता कर भयमुक्त होकर मतदान को किया प्रेरित
महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद की पुलिस द्वारा कार्य़वाही युद्धस्तर पर की जा रही हैं जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा फील्ड में उतर कर समस्त तैयारियों का स्वतः अवलोकन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ श्वेता पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड उमेशचन्द्र, प्र0नि0 कुलपहाड उमेश कुमार, चौकी प्रभारी बेलाताल उ0नि0 देवेन्द्र कुमार ओझा व थाना कुलपहाड़ पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सुगिरा में ग्रामीणों के साथ चौपाल की जिसमें पूर्व में हुये विवादों के सम्बन्ध में ग्रामीणों से वार्ता की गयी जिसमें ग्रामीणों द्वारा गांव में कुशलता व्यक्त की गयी इसी क्रम में संवेदनशील ग्राम मंगरौल कला में मतदान स्थल में बैठक आयोजित की गयी जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया गया तथा हिस्ट्रीशीटरों व चिन्हित अराजक तत्वों से वार्ता कर उन्हे चेतावनी दी गयी कि अगर आप किसी भी गलत कार्यों में लिप्त हैं तो उन सभी गलत कृत्यों छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जाएं अन्यथा कठोर वैधानिक कार्य़वाही की जायेगी इसी क्रम में मौके पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करके ग्रामीणों के बीच में आपसी सौहार्द बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक करते रहे तथा ये सन्देश हर मतदाता को दिया जाय कि वे भयमुक्त होकर अपना मतदान अपने विवेक से करें । पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी बेलाताल क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर संवेदनशील स्थानों में भ्रमण कर लोगों से वार्ता की गयी एवं भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया, फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से वार्ता की गई तथा मतदान में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा फोर्स/पुलिस बल के लिये रुकने हेतु चिन्हित किये जाने वाले स्थानों सिद्धगोपाल रिछारिया इं0का0, पूरन सिंह महाविद्यालय बेलाताल का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें सभी मूलभूत सुविधाओं जैसे कमरे, लाइट, पखें, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया तथा जो भी कमियां मिली उन्हें दूर करने के लिए सम्बन्धित विभाग से पत्राचार के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कुलपहाड का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें चुनाव रजिस्टर, रजिस्टर न0 08, फ्लाईशीट का गहनता से अवलोकन कर क्षेत्राधिकारी व प्र0नि0 कुलपहाड को वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर,
एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।