21 November, 2024 (Thursday)

कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है जिससे पहले की तरह सजह रहना होगा- मंडलायुक्त

महोबा। मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम  दिनेश कुमार सिंह ने डीएम मनोज कुमार के साथ मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड टीकाकरण की स्थिति, ओलावृष्टि में हुए नुकसान, बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा आदि की व्यवस्था, ग्राम निगरानी समितियों के संचालन आदि की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने न्याय पंचायत वार नियुक्त किये गए मजिस्ट्रेट्स को निर्देश करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, हमें पहले की ही तरह सजग होकर इससे निपटना है।दूसरी लहर में महोबा जनपद प्रदेश में सबसे पहले कोरोना मुक्त हुआ था।उन्होंने बताया कि 60 प्लस जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है तथा निर्वाचन ड्यूटी में तैनात सभी कार्मिक बूस्टर डोज लेने के लिए पात्र हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना से बचना है तो ठीका लेना बहुत जरूरी है। जनपद टीकाकरण में मंडल में सबसे पीछे है और प्रदेश सबसे खराब 10 जनपदों में से है।उन्होंने मजिस्ट्रेट्स को निर्देश करते हुए कहा कि ग्राम निगरानी समितियों को एक्टिवेट कर सभी लोगों का टीकाकरण कराएं तथा कोविड संक्रमण की गहन ट्रेसिंग कराएं।प्रत्येक निगरानी समिति के पास मेडिसिन की किट होनी चाहिए कहीं भी किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत दवा उपलब्ध कराएं।अन्य राज्य या बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रखा जाए।उन्होंने जनपद वासियों को सूचित करते हुए कहा कि परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है।जिला अस्पताल में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बीएसएल2 लैब, वार्ड आदि की पर्याप्त व्यवस्था है।15 से 18 वर्ष तक के शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराया जाए।उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक शतप्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन करना है, इसलिए टारगेट बनाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत को संतृप्त करें।उन्होंने कहा कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं टीका ले सकती है।मंडलायुक्त ने इस मौके पर कहा कि ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का सही-सही आकलन किया जाए ताकि उन्हें सही से मुआवजा मिल सके।उन्होंने कहा कि प्रत्येक नगर निकाय में रैन बसेरा व अलाव जलाए जाएं तथा कम्बल वितरित किये जायें ताकि गरीब व मजबूर लोगों को सर्दी में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। डीएम ने बताया कि जिले में 650624 लोगों को फर्स्ट डोज दिया जाना है।अब तक 530330 लोगों को फर्स्ट डोज मिला है, लगभग 1 लाख 20 हजार लोग अभी भी शेष है, 6000 लोगों को प्रतिदिन वैक्सीनेट किया जाए तभी 31 जनवरी तक शतप्रतिशत टीकाकरण हो पायेगा। 336716 लोगों को सेकंड डोज मिल गया है, 83316 अभी ओवरड्यू  है।जिले में 15 से 18 वर्ष तक के 61436 बच्चों को टीका दिया जाना है, जबकि 12229 बच्चों को टीका लग गया है।शेष को 20 जनवरी तक टीका देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक सभी को टीका देने के प्लान पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया कि नियत समय तक टीकाकरण अवश्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग, एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार, सीएमएस डॉ आरपी मिश्रा, प्रभारी कलेक्ट्रेट एम एल यादव, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित समस्त एसडीएम व बीडीओज एवं सभी न्याय पंचायत वार नामित मजिस्ट्रेट्स मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *